Tuesday, September 17, 2024
spot_img
HomeEntertainmentAkshay Kumar Movies: बॉक्स ऑफिस पर कितना चला खिलाड़ी का खेल? पिछली...

Akshay Kumar Movies: बॉक्स ऑफिस पर कितना चला खिलाड़ी का खेल? पिछली 10 फिल्मों में सिर्फ दो को मिला हिट का टैग

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंच रही है। इस साल सिनेमाघरों में खिलाड़ी की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आ चुके हैं। लेकिन, फिल्म खास नहीं रही और बॉक्स ऑफिस पर इसे फ्लॉप का तमगा मिला। सिर्फ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ही नहीं, खिलाड़ी की उससे पहले रिलीज हुई फिल्मों पर भी नजर डालें तो कारोबार खास नहीं रहा है। उम्मीदें ‘सरफिरा’ से बंधी हैं, लेकिन फिल्म देख चुके समीक्षकों ने इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। देखना होगा कि दर्शक कैसा स्वागत करते हैं। उससे पहले जान लेते हैं अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड…

Sarfira Film Actor Akshay Kumar Last 10 films Box Office Results: Bade Miyan Chote Miyan to OMG 2 Sooryavanshi

बड़े मियां छोटे मियां
‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल ईद के अवसर पर 11 अप्रैल 2014 को सिनेमाघरों में लगी। लेकिन, करिश्मा नहीं दिखा सकी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले सप्ताहांत तक कमाई 49.9 करोड़ रुपये रही। इस फिल्म को करीब 350 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया था। जॉर्डन में शूटिंग हुई। टाइगर श्रॉफ भी फिल्म में नजर आए। टाइगर और अक्षय का एक्शन भी दर्शकों पर जादू नहीं चला सका। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 64.75 करोड़ रुपये रहा। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लिहाजा फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई।
Sarfira Film Actor Akshay Kumar Last 10 films Box Office Results: Bade Miyan Chote Miyan to OMG 2 Sooryavanshi

‘मिशन रानीगंज
अक्षय कुमार की यह फिल्म 6 अक्तूबर 2023 को थिएटर में रिलीज हुई। करीब 55 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। यह बायोपिक है, जो जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है। लेकिन, बायोपिक में अक्षय कुमार फ्लॉप रहे। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले सप्ताहांत में 18.25  करोड़ रुपये कमा पाई। फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 34.17 करोड़ रुपये रहा और वर्ल्डवाइड कमाई 46 करोड़ रुपये रही। कुल मिलाकर मेकर्स घाटे में रहे और खिलाड़ी के करियर की नैया डूबी रही।
Sarfira Film Actor Akshay Kumar Last 10 films Box Office Results: Bade Miyan Chote Miyan to OMG 2 Sooryavanshi

ओएमजी 2
बीते वर्ष अगस्त में रिलीज हुई अक्षय कुमार की यह फिल्म जरूर बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही। लेकिन, इसे पूरी तरह अक्षय कुमार की फिल्म कहना शायद पंकज त्रिपाठी के साथ नाइंसाफी होगी, क्योंकि ‘ओएमजी 2’ में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का ज्यादा दिल जीता। दूसरा यह फ्रेंचाइजी फिल्म थी। हालांकि, ‘गदर 2’ से मुकाबले के बाद भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया, इसलिए तारीफ तो बनती है। करीब 60 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 151 करोड़ रहा और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 221.75 करोड़ रुपये। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
Sarfira Film Actor Akshay Kumar Last 10 films Box Office Results: Bade Miyan Chote Miyan to OMG 2 Sooryavanshi

सेल्फी
बीते वर्ष ही फरवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 100 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन सिर्फ 17 करोड़ रुपये ही रहा। वर्ल्डवाइड कमाई  24.6 करोड़ रुपये रही। पहले दिन फिल्म का खाता 2.55 करोड़ रुपये से खुला। अक्षय कुमार जैसे बड़े कद वाले एक्टर की फिल्म  ओपनिंग डे पर ऐसी कमाई करे, यह बात शायद ही कोई पचा पाए, लेकिन आंकड़े तो साबित कर ही रहे हैं।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments