अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंच रही है। इस साल सिनेमाघरों में खिलाड़ी की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आ चुके हैं। लेकिन, फिल्म खास नहीं रही और बॉक्स ऑफिस पर इसे फ्लॉप का तमगा मिला। सिर्फ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ही नहीं, खिलाड़ी की उससे पहले रिलीज हुई फिल्मों पर भी नजर डालें तो कारोबार खास नहीं रहा है। उम्मीदें ‘सरफिरा’ से बंधी हैं, लेकिन फिल्म देख चुके समीक्षकों ने इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। देखना होगा कि दर्शक कैसा स्वागत करते हैं। उससे पहले जान लेते हैं अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड…
बड़े मियां छोटे मियां
‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल ईद के अवसर पर 11 अप्रैल 2014 को सिनेमाघरों में लगी। लेकिन, करिश्मा नहीं दिखा सकी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले सप्ताहांत तक कमाई 49.9 करोड़ रुपये रही। इस फिल्म को करीब 350 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया था। जॉर्डन में शूटिंग हुई। टाइगर श्रॉफ भी फिल्म में नजर आए। टाइगर और अक्षय का एक्शन भी दर्शकों पर जादू नहीं चला सका। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 64.75 करोड़ रुपये रहा। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लिहाजा फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई।
‘मिशन रानीगंज‘
अक्षय कुमार की यह फिल्म 6 अक्तूबर 2023 को थिएटर में रिलीज हुई। करीब 55 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। यह बायोपिक है, जो जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है। लेकिन, बायोपिक में अक्षय कुमार फ्लॉप रहे। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले सप्ताहांत में 18.25 करोड़ रुपये कमा पाई। फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 34.17 करोड़ रुपये रहा और वर्ल्डवाइड कमाई 46 करोड़ रुपये रही। कुल मिलाकर मेकर्स घाटे में रहे और खिलाड़ी के करियर की नैया डूबी रही।
ओएमजी 2
बीते वर्ष अगस्त में रिलीज हुई अक्षय कुमार की यह फिल्म जरूर बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही। लेकिन, इसे पूरी तरह अक्षय कुमार की फिल्म कहना शायद पंकज त्रिपाठी के साथ नाइंसाफी होगी, क्योंकि ‘ओएमजी 2’ में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का ज्यादा दिल जीता। दूसरा यह फ्रेंचाइजी फिल्म थी। हालांकि, ‘गदर 2’ से मुकाबले के बाद भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया, इसलिए तारीफ तो बनती है। करीब 60 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 151 करोड़ रहा और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 221.75 करोड़ रुपये। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
सेल्फी
बीते वर्ष ही फरवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 100 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन सिर्फ 17 करोड़ रुपये ही रहा। वर्ल्डवाइड कमाई 24.6 करोड़ रुपये रही। पहले दिन फिल्म का खाता 2.55 करोड़ रुपये से खुला। अक्षय कुमार जैसे बड़े कद वाले एक्टर की फिल्म ओपनिंग डे पर ऐसी कमाई करे, यह बात शायद ही कोई पचा पाए, लेकिन आंकड़े तो साबित कर ही रहे हैं।
राम सेतु
अक्षय कुमार की यह फिल्म वर्ष 2022 अक्तूबर में रिलीज हुई। इसे 150 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया। रिलीज से पहले इसका काफी बज रहा, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो कमाई के मामले में औसत फिल्म बनकर रह गई। अक्षय कुमार के अलावा इसमें जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भारुचा भी नजर आईं। ओपनिंग डे पर 15.25 कलेक्शन करने वाली इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 74.7 करोड़ रुपये रहा और वर्ल्डवाइड कमाई 96.74 करोड़ रुपये रही।
रक्षाबंधन
साल 2022 में रक्षा बंधन के मौके पर 11 अगस्त 2022 को अक्षय कुमार त्योहार के नाम से ही फिल्म लेकर आए। लेकिन, दर्शकों को उनका यह तोहफा पसंद नहीं आया। इस फिल्म को भी फ्लॉप का टैग मिला। भूमि पेडनेकर के साथ एक बार फिल इस फिल्म में अक्षय की जोड़ी बनी। आनंद एल राय के निर्देशन में इस फिल्म को करीब 70 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया। कमाई की बात करें तो फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 48.63 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 68.38 करोड़ रुपये रहा।
सम्राट पृथ्वीराज
2022 में ही फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज हुई। यह वह फिल्म थी जिस पर रिलीज से पहले काफी कंट्रोवर्सी हुई। इसके नाम में बदलाव किया गया। लेकिन, चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जब सिनेमाघरों में आई तो दर्शकों ने नकार दिया। अक्षय कुमार को उनके लुक को लेकर काफी ट्रोल किया गया। विश्व सुंदर रह चुकीं मानुषी की यह डेब्यू फिल्म है। कमाई की बात करें तो 220 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 68.25 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया। वर्ल्डवाइड फिल्म 90.55 करोड़ ही जुटा सकी और फिल्म साबित हुई।
बच्चन पांडे
मार्च 2022 में रिलीज हुई ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिकाओं में दिखे। फरहाद के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगती रही। करीब 165 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 51.04 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 74.2 करोड़ रुपये रही।
‘सूर्यवंशी’ और ‘बेल बॉटम’
नवंबर 2021 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ जरूर बॉक्स ऑफिस पर दमदार रही। करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 195.55 करोड़ रुपये रहा। वर्ल्डवाइड कमाई 293 करोड़ रुपये रही। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 26.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पहले ही सप्ताह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। पहले सप्ताहांत में इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपये कमा डाले थे। हालांकि, इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बेल बॉटम’ में खिलाड़ी की नैया डूब गई थी। अगस्त 2021 में आई यह फिल्म 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। लेकिन, कमाई के मामले में इंडिया नेट कलेक्शन 33.31 करोड़ पर सिमट गया। वर्ल्डवाइड कमाई भी सिर्फ 53.7 करोड़ रुपये रही।