सोने के भाव में तेजी की वजह से इस बार कम वजन वाले आभूषण तैयार कराए गए हैं। ऐसा इसलिए कि लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े और वह अक्षय तृतीया पर सोना घर ले जाएं। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि अक्षय तृतीया के मौके पर 200 करोड़ रुपये तक का कारोबार हो सकता है।
अक्षय तृतीया पर इस बार संगमनगरी में चुनावी संग्राम के बीच छप्पर फाड़कर धनवर्षा होने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया शुक्रवार को है। इस वजह से सराफा बाजार की चमक बढ़ने लगी है। छोटे बजट के लोगों के लिए भी इस धनतेरस पर सोना खरीदना आसान होगा। शहर के कई नामी ज्वैलरी शोरूम की ओर से आकर्षक ऑफर दिए गए हैं।
सोने के भाव में तेजी की वजह से इस बार कम वजन वाले आभूषण तैयार कराए गए हैं। ऐसा इसलिए कि लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े और वह अक्षय तृतीया पर सोना घर ले जाएं। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि अक्षय तृतीया के मौके पर 200 करोड़ रुपये तक का कारोबार हो सकता है। अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, इस वजह से शहर के तमाम ज्वैलरी शोरूम में भीड़ जुटने लगी है।
सराफा बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन ज्वैलरी तैयार हैं। इसमें हल्की ज्वैलरी, साउथ पैटर्न, डायमंड रिंग की डिमांड काफी है। कारोबारियों ने सोने के सिक्कों का स्टॉक जमा किया है। एक ग्राम से लेकर दस और सौ ग्राम तक के गोल्ड क्वाइन बाजार में उपलब्ध हैं।
सोने के आभूषणों की बनवाई पर 20 प्रतिशत तक की छूट