अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह की शुभ घड़ी आ गई है। कल 12 जुलाई शुक्रवार को दोनों सात फेरे लेंगे। रईस व्यवसायी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत की शादी का हर इंतजाम खास किया है। सगाई से लेकर प्री-वेडिंग फंक्शन तक, हर कार्यक्रम में रौनक लगी है। अब शादी में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। अंबानियों ने मेहमानों की खातिरदारी के खास इंतजाम किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद विदाई में देने के लिए खास रिटर्न्स गिफ्ट मंगाए गए हैं।
यह दुनिया की सबसे महंगी शादी मानी जा रही है। इसमें देश और दुनिया की तमाम चर्चित हस्तियां शामिल होंगी। खेल जगत से लेकर, बिजनेस, राजनीति और फिल्मी दुनिया के लोकप्रिय चेहरे अंबानी के यहां जश्न में शामिल होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने अपने मेहमानों के लिए खास इंतजाम कराए हैं। उनके लिए प्राइवेट जेट तैयार कराए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कार्यक्रमों के लिए 100 से अधिक निजी विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा मेहमानों को लाने के लिए तीन फाल्कन-2000 जेट किराए पर लिए हैं।
शादी में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा का भी खास इंतजाम किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिक्योरिटी टीम में 10 एनएसजी कमांडो और पुलिस अफसर, 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स, 300 सिक्योरिटी मेंबर्स और 100 से ज्यादा ट्रैफिक और मुंबई पुलिस शादी के समारोह के दौरान तैनात रहेंगे।