Wednesday, October 9, 2024
spot_img
HomeEntertainmentAnshula Kapoor: भाई अर्जुन के जन्मदिन पर अंशुला ने लिखा प्यारा नोट,...

Anshula Kapoor: भाई अर्जुन के जन्मदिन पर अंशुला ने लिखा प्यारा नोट, बोलीं- मेरे नंबर वन, आपकी चिंताएं दूर हों

अभिनेता अर्जुन कपूर आज 26 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने अभिनेता को बधाई दी हैं। अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लंबा पोस्ट लिखा है। अंशुला ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अर्जुन की थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ पोस्ट लिखा है। अंशुला के साथ-साथ खुशी कपूर ने भी अर्जुन कपूर को जन्मदिन विश किया है।
Anshula shares throwback photos on brother Arjun Kapoor Birthday with lovely note says Love you to infinity

अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा की है। इसके साथ लिखा है, ‘जन्मदिन मुंबारक हो मेरे नंबर वन’। आगे लिखा है, ‘मेरे सबसे मजबूत प्रोटेक्टर और सबसे ज्यादा बुली करने वाले, कुश्ती में साथ देने वाले, मेरे सबसे जोरदार चीयरलीडर और मेरे सभी सपनों को पूरा करने वाले, आपका दिल बहुत बड़ा है। आपके लिए इस साल मेरी यही दुआ है कि आप खुद में यकीन करना कभी बंद न करो। हमेशा जीतने और फिर से फिर से उठने की आपकी क्षमता हमेशा ऐसी ही बनी रहे। आपके जीवन में वह सबकुछ हो, जिसके आप सपने देखते हो’।
Anshula shares throwback photos on brother Arjun Kapoor Birthday with lovely note says Love you to infinity

अंशुला ने आगे लिखा है, ‘आपकी सभी चिंताएं कम हों, आपकी हंसी जोरदार हो, आपकी मुस्कान और बड़ी हो और आपको कभी भी अपनी क्षमता से ज्यादा बोझ न उठाना पड़े’। अपने प्यारे नोट में अंशुला ने लिखा है, ‘एक दयालु इंसान कैसा होता है, यह आपने मुझे उदाहरण के साथ समझाया है। इसके लिए मैं आपको शुक्रिया कहती हैं। आप मुझे जिस तरह से प्यार करते हो, उसके लिए धन्यवाद’।
Anshula shares throwback photos on brother Arjun Kapoor Birthday with lovely note says Love you to infinity

नोट में आगे लिखा है, ‘मुझे हमेशा अपने सपने पूरा करने के लिए प्रेरणा देने और साथ देने के लिए शुक्रिया। मुझे जब लगता है कि मैं डूब रही हूं, तब आपने मुझे हमेशा बचाया है, उसके लिए शुक्रिया। आप सबसे अच्छे से भी अच्छे के हकदार हैं, आपको सारी खुशियां मिलें, खूब प्यार मिले’। खुशी कपूर ने भी अर्जुन के साथ तस्वीरें साझा कर लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे अर्जुन भैया’।

Anshula shares throwback photos on brother Arjun Kapoor Birthday with lovely note says Love you to infinity

अंशुला ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें पहली तस्वीर बचपन की है। अर्जुन कपूर अपनी छोटी बहन अंशुला को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों टॉय कार में बैठे दिख रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में अर्जुन और अंशुला हंसते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर हाल-फिलहाल की है। इसके अलावा अंशुला ने बर्थडे बैश की भी एक वीडियो साझा की है।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments