अभिनेता अर्जुन कपूर आज 26 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने अभिनेता को बधाई दी हैं। अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लंबा पोस्ट लिखा है। अंशुला ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अर्जुन की थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ पोस्ट लिखा है। अंशुला के साथ-साथ खुशी कपूर ने भी अर्जुन कपूर को जन्मदिन विश किया है।
अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा की है। इसके साथ लिखा है, ‘जन्मदिन मुंबारक हो मेरे नंबर वन’। आगे लिखा है, ‘मेरे सबसे मजबूत प्रोटेक्टर और सबसे ज्यादा बुली करने वाले, कुश्ती में साथ देने वाले, मेरे सबसे जोरदार चीयरलीडर और मेरे सभी सपनों को पूरा करने वाले, आपका दिल बहुत बड़ा है। आपके लिए इस साल मेरी यही दुआ है कि आप खुद में यकीन करना कभी बंद न करो। हमेशा जीतने और फिर से फिर से उठने की आपकी क्षमता हमेशा ऐसी ही बनी रहे। आपके जीवन में वह सबकुछ हो, जिसके आप सपने देखते हो’।
अंशुला ने आगे लिखा है, ‘आपकी सभी चिंताएं कम हों, आपकी हंसी जोरदार हो, आपकी मुस्कान और बड़ी हो और आपको कभी भी अपनी क्षमता से ज्यादा बोझ न उठाना पड़े’। अपने प्यारे नोट में अंशुला ने लिखा है, ‘एक दयालु इंसान कैसा होता है, यह आपने मुझे उदाहरण के साथ समझाया है। इसके लिए मैं आपको शुक्रिया कहती हैं। आप मुझे जिस तरह से प्यार करते हो, उसके लिए धन्यवाद’।
अंशुला ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें पहली तस्वीर बचपन की है। अर्जुन कपूर अपनी छोटी बहन अंशुला को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों टॉय कार में बैठे दिख रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में अर्जुन और अंशुला हंसते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर हाल-फिलहाल की है। इसके अलावा अंशुला ने बर्थडे बैश की भी एक वीडियो साझा की है।