प्रयागराज सहित कई जनपदों में कई जनपदों में दहशत का पर्याय बने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को 15 अप्रैल को एक साल पूरे हो जाएंगे। कॉल्विन अस्पताल के गेट पर हुई गोलीबारी की घटना के पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर माफिया बंधुओं को मौत की नींद सुला दी।
15 अप्रैल 2023 समय करीब सवा नौ बजे तीन नौजवानों ने गोलियां बरसा कर माफिया अतीक अहमद और अशरफ के साथ ही उनके जुर्म के साढ़े तीन दशक पुराने साम्राज्य को मिट्टी में मिला दिया। लेकिन, सालभर बाद भी गवाही से गुजरना तो दूर आरोप भी तय नहीं हो सके।
13 जुलाई को आरोप पत्र दाखिल
पुलिस अभिरक्षा में बेखौफ हत्या को अंजाम देने वाले लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। 89 दिन चली विवेचना के बाद 13 जुलाई 2023 को एसआईटी ने जिला अदालत में तीनों हत्यारोपियों के खिलाफ 56 पेज का आरोप पत्र, दो हजार पेज की केस डायरी के साथ दाखिल किया। इसके बाद प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद हत्यारोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी शुरू हुई।
Courtsyamarujala.com



