Friday, September 13, 2024
spot_img
HomePrayagrajप्रयागराज मण्डल ने कुंभ मेला 2013 & 2019 के अनुभव साझा करने...

प्रयागराज मण्डल ने कुंभ मेला 2013 & 2019 के अनुभव साझा करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया

महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, उपेंद्र जोशी की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल कार्यालय के सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी । आगामी महाकुंभ मेला -2025 के सफल आयोजन के लिए इस कार्यशाला में कुंभ मेला 2013 & 2019 में कार्य करने वाले रेलवे अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किये । इस कार्यशाला में महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ; मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बाडोनी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य/प्रयागराज, संजय सिंह; सीनियर प्रोफेसर,आईआरआईटीएम/लखनऊ, काजी मेराज अहमद; प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/पूर्व मध्य रेलवे, अमरेश कुमार एवं डीन/आईआरआईएमईई, अनिल कुमार द्विवेदी; वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/फ़िरोज़पुर, ऋषि पांडे; अपर महाप्रबंधक/ डीएफसीसीआईएल, मन्नू प्रकाश; अजीत कुमार सिंह कार्यकारी निदेशक आरडीएसओ, बिजय कुमार सीसीएम पीएम पूर्वोत्तर रेलवे, ए एन झा डी आई जी आर पी एफ ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ मुख्य इंजीनियर के सचिव, आईपीएस यादव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी ने कार्यशाला में कहा कि आज की यह कार्यशाला कुंभ 2025 के आयोजन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस कार्यशाला के माध्यम से हम अपने हर क्षेत्र के संबंध में प्राप्त अनुभवों के अनुरूप पुनः एक बार अपनी तैयारी का आकलन कर उसको और बेहतर कर सकते हैं। वर्तमान में जो भी आधारभूत संरचना के कार्य चल रहे हैं वह सारे समय से पूर्ण कर लिए जाएंगे साथ ही ट्रेनों के ऑपरेशन पर बृहद रूप से मंथन किया जा रहा है और आज के विचारों का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा। महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने कुंभ 2019 के अपने अनुभवों को साझा किया और यह बताया कि क्या करें और क्या ना करें । उन्होंने यह भी बताया कि बाहर से आने वाले कर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य/प्रयागराज, संजय सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा प्रयागराज मण्डल ने गत अनुभवों से सीखते हुये कुंभ मेला-2025 के लिए प्लान तैयार किया है जिसमें आप सभी के अनुभवों को सम्मलित कर फाइनल किया जाएगा । प्लान को तैयार करने के लिए सिविल प्रशासन के साथ कई दौर की बैठकें की जा चुकी है। मेला में आवागमन को निर्बाध रूप से चलाने के लिए शहर में 21 नए आरओबी/आरयूबी का निर्माण किया जा चुका है । इस कार्यशाला में सभी अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम, टिकट वितरण एवं भीड़ के निर्बाध फ्लो पर अपने अपने अनुभव साझा किए । मेला के दौरान कितनी गाड़ियों समयबद्ध योजना के अनुसार और भीड़ के लिए कितनी गाड़ियों का इंतजाम होना चाहिए प्लेटफार्म पर पहुँचते समय गाड़ी के दरवाजे खुले होने चाहिए, आपातस्थित में चिकत्सा व्यवस्था कैसे की जाएगी, कर्मचारियों के लिए रुकने और खाने पीने की व्यवस्था कैसी होगी जैसे कई बिदुओं पर अधिकारियों ने अपने विचार और सुझाव रखे ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments