संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती और यमुना जयंती पर आज़ प्रयागराज के अष्टभुजा,प्रभू घाट, रामघाट व वेणीमाधव मंदिर पर वृहद स्वच्छता अभियान एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
श्रीमती अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली के नेतृत्व में अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों संग बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नरेंद्र मोदी जी की तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बंपर सीटों से जिताने की भी अपील किया।
जिला अपराध निरोधक समिति उत्तर प्रदेश के सचिव संतोष श्रीवास्तव एवं उनकी टीम एस एम सिंह छममन, राजेश कुमार निषाद,सरवन सिंह गौर द्वारा आज़ गंगा तट पर स्नानार्थियों, तीर्थ यात्रियों को मतदान करने की अपील किया गया तथा सभी को विना किसी भेदभाव, प्रलोभन के लिए शपथ दिलाई।
अनामिका चौधरी ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत बहुत बड़ी है, इसका उपयोग भारत को सशक्त बनाने में ज़रूर करें।
500 वर्षों का लंबा इंतज़ार ख़त्म हुआ और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अपने दिव्य, नव्य, भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनकर तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ तेजी से अग्रसर है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के साथ साथ दो दर्जन से अधिक देशों को मिशाइलें व अन्य रक्षा सामग्रियों का निर्यात किया जा रहा है। आज़ हमारी सीमाओं पर कोई आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है।
देश आर्थिक विकास के साथ साथ सनातन संस्कृति को भी पुनर्स्थापित किया जा रहा है।ए है आपके एक वोट की ताकत। अतः मतदान अवश्य करें।
पूर्व पार्षद शिवा त्रिपाठी, नीलम शुक्ला, मृणाली मिश्रा, मुन्नी पांडेय, दामिनी पांडेय, सुमन बाला, विकास केलकर, आचार्य कौशल किशोर मिश्र योग गुरु, निखिल श्रीवास्तव, शारदा त्रिपाठी, रामजी शर्मा,अनुज शर्मा, भीम सिंह, पंकज राय, अरूण निषाद, आशुतोष श्रीवास्तव, राजेंद्र जायसवाल, सोनू अरोड़ा, अन्नू निषाद, अजय द्विवेदी,आर पी दुबे, विक्रम निषाद, मेज़र सुनील निषाद आदि ने भी क्षेत्रीय लोगों को मोदी का समर्थन करने की अपील किया।
Anveshi India Bureau