श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव का आयोजन प्रयागेश्वर नाथ मंदिर जगन्नाथ धाम के प्रांगण में आयोजित किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं मंत्री गगन दास गुप्ता ने छठी पूजन की विधि विधान के अनुसार पूजन अर्चन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप भगवान बाल गोपाल को कढ़ी, चावल ,पंचामृत, पंचमेवा, खीर कचौड़ी सब्जी दही मक्खन मिश्री मिठाई फल आदि का भोग लगाया तत्पश्चात रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद, विजय वैश्य ,जय राम गुप्ता, रोहित वर्मा, महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता,दाऊ दयाल गुप्ता, अमर रस्तोगी,राजेश केसरवानी प्रीति गुप्ता ने 108 दीपों की माला से भगवान श्री कृष्ण जगन्नाथ स्वामी की आरती की तत्पश्चात छठी प्रसाद भंडारे का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर हैप्पी कसेरा, महेश सोनी, राहुल केसरवानी, आकाश मालवीय ,बबलू टंडन, संदीप गुप्ता, अनिल केसरवानी और ट्रस्ट की सही पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau