Wednesday, October 9, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBollywood: करोड़ों कमाने वाले इन सितारों को नहीं पसंद है कपड़ों पर...

Bollywood: करोड़ों कमाने वाले इन सितारों को नहीं पसंद है कपड़ों पर फिजूलखर्ची, एक तो आज भी लेती हैं सेल से कपड़े

बॉलीवुड सितारे लग्जरी लाइफ जीते हैं। फिल्मी सितारों को महंगी चीजों का काफी शौक होता है। ये सितारे अपने छोटे-छोटे शौक पूरा करने के लिए लाखों करोड़ों रुपये यूं ही पानी में बहा देते हैं। मगर कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्हें फिजूलखर्ची नहीं पसंद है। बॉलीवुड के कई स्टार्स कपड़ों पर फालतू रुपये नहीं बर्बाद करते हैं। करोड़ों रुपये कमाने के बाद भी इन सितारों को महंगे कपड़े लेना नहीं पसंद है। तो चलिए इस लेख में उन्हीं सितारों के बारे में जानते हैं, जिन्हें कपड़ों पर फिजूलखर्ची करना नहीं पसंद है….

Stars who don't wear expensive clothes Sara Ali Khan Vicky Kaushal Aaarav Khan Sunny Deol Emraan Hashmi

सारा अली खान

पटौदी खानदान की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। सारा खुद भी कई बार इस बात को कबूल कर चुकी हैं कि उन्हें फिजूलखर्ची बिल्कुल भी पसंद नहीं है। ऐसे में वह कपड़ों पर फालतू रुपये खर्च नहीं करती हैं।
विज्ञापन
Stars who don't wear expensive clothes Sara Ali Khan Vicky Kaushal Aaarav Khan Sunny Deol Emraan Hashmi

श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। श्रद्धा भी कपड़ों के मामले में खूब पैसे बचाती हैं। वह खुद कई बार इस बात को बता चुकी हैं कि वह आज भी सेल से कपड़े लेना पसंद करती हैं।
Stars who don't wear expensive clothes Sara Ali Khan Vicky Kaushal Aaarav Khan Sunny Deol Emraan Hashmi

विक्की कौशल
अभिनेता विक्की कौशल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। विक्की भी अपने कपड़ों पर फिजूलखर्ची नहीं करते हैं। अभिनेता ने कई बार इस बारे में बताया है कि उनके वॉर्डरोब में काफी कम कपड़े ही होते हैं। उन्हें कपड़ों पर पैसे बर्बाद करना नहीं पसंद है।
विज्ञापन
Stars who don't wear expensive clothes Sara Ali Khan Vicky Kaushal Aaarav Khan Sunny Deol Emraan Hashmi

आरव खन्ना
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के लाडले बेटे आरव खन्ना को भी कपड़ों पर फिजूलखर्ची नहीं पसंद है। अक्षय कुमार ने एक बार बताया था कि आरव को नए कपड़ों से ज्यादा सैकेंड हैंड कपड़े पहनना पसंद है। आरव लाइमलाइट से भी दूरी बनाकर रखते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments