Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBox Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर तेज हुई 'गॉडजिला x कॉन्ग'...

Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर तेज हुई ‘गॉडजिला x कॉन्ग’ की दहाड़, ‘क्रू’ की कमाई में भी आया उछाल

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। यह फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। वहीं, हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग का भी टिकट खिड़की पर धमाल जारी है। इन दोनों के अलावा भी सिनेमाघरों में कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। हालांकि, इनकी कमाई की रफ्तार काफी धीमी है। आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

Box Office Collection Sunday Godzilla x kong Crew Swatantrya veer savarkar madgaon express Shaitaan earnings

राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में  बनी फिल्म क्रू 29 मार्च को रिलीज हुई थी। पहले दिन से ही इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी के साथ सभी कलाकारों की अदाकारी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 43.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे वीकएंड में भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 10वें दिन फिल्म ने पांच करोड़ 79 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 58.54 करोड़ रुपये हो गया है।
Box Office Collection Sunday Godzilla x kong Crew Swatantrya veer savarkar madgaon express Shaitaan earnings

विदेशी फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एंपायर भी भारत में अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने अर्धशतक लगाते हुए 58.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे सप्ताहांत में भी यह फिल्म धांसू कमाई करने में सफल रही है। 10वें दिन इस फिल्म ने छह करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। अब फिल्म की कुल कमाई 72.25 करोड़ रुपये हो गई है।
Box Office Collection Sunday Godzilla x kong Crew Swatantrya veer savarkar madgaon express Shaitaan earnings

स्वातंत्र्य वीर सावरकर बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों में अब भी टिकी हुई है। दूसरे वीकएंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार नजर आया है। ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने तीसरे रविवार को एक करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई 20.6 करोड़ रुपये हो गई है।
Box Office Collection Sunday Godzilla x kong Crew Swatantrya veer savarkar madgaon express Shaitaan earnings

मडगांव एक्सप्रेस की कमाई में भी थोड़ा उछाल नजर आया है। शनिवार को इस फिल्म ने एक करोड़ 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, रविवार को इस फिल्म ने एक करोड़ 30 लाख रुपये बटोरे हैं। फिल्म की कुल कमाई 22.35 करोड़ रुपये हो गई है।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments