Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajSCC : कर्मचारी चयन आयोग ने एसआई भर्ती का फाइनल परिणाम किया...

SCC : कर्मचारी चयन आयोग ने एसआई भर्ती का फाइनल परिणाम किया घोषित

दिल्ली पुलिस एसआई और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की परीक्षा का अंतिम परिणाम शुक्रवार को आयोग की ओर से वेबसाइट पर जारी किया गया। इसमें मेडिकल परीक्षा के लिए चयनित 568 महिलाओं के साथ 6,478 पुरुष उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें 7,046 उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप निरीक्षकों की भर्ती-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 1865 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं।

दिल्ली पुलिस एसआई और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की परीक्षा का अंतिम परिणाम शुक्रवार को आयोग की ओर से वेबसाइट पर जारी किया गया। इसमें मेडिकल परीक्षा के लिए चयनित 568 महिलाओं के साथ 6,478 पुरुष उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें 7,046 उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।

उल्लेखनीय है किर दिल्ली पुलिस एसआई के लिए 55 और सीएपीएफ एसआई के लिए 113 सहित 166 महिला उम्मीदवारों का चयन किया गया है। वहीं, 1,699 पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अब रिक्त पदों के अनुसार इनको नियुक्त किया जाएगा।

एसएससी के अनुसार इस परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर विभागीय रिक्तियों के आधार पर तैनाती की जाएगी।

एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई के अंतिम परिणाम कदाचार की शिकायतों के कारण 79 उम्मीदवारों के लिए रोक दिए गए हैं। आयोग का कहना कहा, “कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्मीदवारी को अनंतिम रखा गया है, लेकिन उन्हें चयन सूची में भी शामिल किया गया है।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments