Delhi Universty: दिल्ली विश्वविद्यालय में एक साथ दो डिग्री करने के प्रस्ताव को हाल ही में हरी झंडी मिली है। अब इस प्रस्ताव को 27 जुलाई को होने वाली कार्यकारी परिषद में रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद गाइडलाइंस तैयार कर दाखिले शुरु कर दिए जाएंगे।
DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते सप्ताह ही एक साथ दो डिग्री करने की व्यवस्था को हरी झंडी मिली है। इस व्यवस्था के तहत छात्र बीए प्रोग्राम के साथ ऑनर्स डिग्री की पढ़ाई कर सकेंगे। खास बात यह है कि छात्र को दोनों डिग्री कोर्स डीयू से ही करने पड़ेंगे। यह एक डिग्री नियमित मोड की व दूसरी डिस्टेंस लर्निंग मोड की होगी।
अब इस प्रस्ताव को 27 जुलाई को होने वाली कार्यकारी परिषद में रखा जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए गाइडलाइंस तैयार कर दाखिले इसी साल से शुरु कर दिए जाएंगे। डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि एक साथ दो डिग्री करने की व्यवस्था आगामी सत्र 2024-25 से लागू कर दी जाएगी।
इसके लिए हमें डीयू से गाइडलाइंस मिलेगी जिसे अपनाकर हम दाखिले करेंगे। इस नई व्यवस्था की खास बात है कि यदि किसी छात्र का दाखिला नियमित कॉलेजों में ऑनर्स प्रोग्राम में नहीं हो सका तो वह एसओएल में उपलब्ध ऑनर्स कोर्स में दाखिला ले सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखना होगा दोनों प्रोग्राम अलग-अलग होने चाहिए। इस तरह से उन्हें बीए प्रोग्राम के साथ ऑनर्स डिग्री करने का अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही यदि दूसरे वर्ष का छात्र है और शुरु से किसी अन्य कोर्स की पढ़ाई करना चाहता है तो वह एसओएल में पहले वर्ष में दाखिला ले सकेगा। इस तरह से उसके दो डिग्री प्रोग्राम एक साथ चलेंगे।