Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeEntertainmentDunki: शाहरुख खान की फिल्म के इस गाने से रिप्लेस कर दिया...

Dunki: शाहरुख खान की फिल्म के इस गाने से रिप्लेस कर दिया गया था शान का गाना, सिंगर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड सिंगर शान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गाए गए गाने आज भी लोगों की जुवां पर छाए रहते हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान स्टारर डंकी में उनके गाने को रिप्लेस किए जाने को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। फिल्म में उना भी एक गाना था, जिसे हटा दिया गया था। शान ने बताया कि उनका ट्रैक हटा दिया गया था और उसकी जगह दूसरा गाना ‘ओ माही’ रखा गया।
विज्ञापन

Shaan Reveals His Song was Replaced with O Maahi from Shah Rukh Khan And Taapsee Pannu Starrer Film Dunki

शान ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान वह याद किया जब ‘डंकी’ से उनका गाना निर्माताओं द्वारा हटा दिया गया था। उन्होंने इस गाने को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मैं इसे लेकर बहुत खुश था कि मुझे शाहरुख खान का गाना गाने को मिलेगा। मगर किसी कारणवश इस गाने को दूसरे गाने के साथ बदल दिया गया था। तो ये चीजें होती रहती हैं। ‘ओ माही’ उस साउंडट्रैक का सबसे पसंदीदा गाना बन गया, जहां मेरा गाना रखा जाना था।’
Shaan Reveals His Song was Replaced with O Maahi from Shah Rukh Khan And Taapsee Pannu Starrer Film Dunki

‘डंकी’ का गाना ‘ओ माही’ अरिजीत सिंह ने गाया था। उन्होंने इसका एक और गाना ‘लुट पुट गया’ भी गाया था, जो दर्शकों का सबसे पसंदीदा गाना बनकर उभरा। फिल्म की रिलीज के दिन भी शान ने उनके गाने को शामिल नहीं किए जाने की वजह बताई थी।
Shaan Reveals His Song was Replaced with O Maahi from Shah Rukh Khan And Taapsee Pannu Starrer Film Dunki

शान ने एक पोस्ट कर लिखा था, ‘यह गाना ‘दूर कहीं दूर’ रिकॉर्ड किया गया था और इसे कश्मीर में फिल्माया गया, लेकिन एडिटिंग के जरिए। काफी सोचने के बाद इस गाने को हटाने के लिए निर्देशक राजकुमार हिरानी का फोन आया था। उन्होंने गाने को लेकर खुलकर बात की। इसके लिए उनकी सराहना करता हूं। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि फिल्म पहली प्राथमिकता है। उम्मीद है कि आपको यह गाना उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट में सुनने को मिलेगा। मगर डंकी में नहीं।’
विज्ञापन

Shaan Reveals His Song was Replaced with O Maahi from Shah Rukh Khan And Taapsee Pannu Starrer Film Dunki

शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ पिछले साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नी, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर समेत कई अन्य कलाकर अहम भूमिका में नजर आए थे। दर्शकों को ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बेहद पसंद आई थी।

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments