प्रयागराज। जनपद प्रयागराज स्थित एमआर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर के चित्रकला के शिक्षक इरशाद अहमद पुत्र वकील मोहम्मद मंसूरी जो वार्ड नंबर 2 जाफरगंज,फूलपुर व सुधा शुक्ला (बेसिक) यूपीएस झूसी, बहादुरपुर को एडूलीडर्स यूपी शिक्षक अवार्ड 2024 में चयनित किया गया।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय एवं माध्यमिक शिक्षकों के स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी, स्वतः स्फूर्त समूह है जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेश मिश्रा करते हैं। एडूलीडर्स यूपी शिक्षकों के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, उनके कार्यों को प्रोत्साहन,बच्चों के लर्निंग ऑउटकम को सुनिश्चित करने तथा हर वर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदों से शिक्षकों को एडूलीडर्स अवार्ड देने का कार्य करता है।यह सम्मान शिक्षक दिवस के उपलक्ष में 16 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के होटल जिंजर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अति विशिष्ट लोगों की उपस्थितियों में प्रदान किया जाएगा। एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग के 75 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 12 शिक्षको को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वैल्यूज कार्यशाला जिसमें शिक्षकों को उनके विद्यालय में नैतिक मूल्य पर आधारित शिक्षा देने के तौर तरीकों की जानकारी भी दी जाएगी।एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 चयनित शिक्षकों कि जानकारी प्रयागराज में एडुलीडर्स की संचालिका मधुलिका सिंह जी के द्वारा दी गई। इस पुरस्कार के चयनित होने पर इरशाद अहमद को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएन सिंह, विद्यालय प्रबंधक सादिक हुसैन सिद्दीकी, प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब, उप प्रधानाचार्य राशिद महमूद, अनुपम परिहार,हसबीह अहमद क्रिकेट कोच, , नसीरुद्दीन राईन,रीता शर्मा, पत्रकार सरफराज, पत्रकार रमेश पांडेयज्ञव अन्य जनों ने बधाई दी।
Anveshi India Bureau