प्रयागराज। जनपद स्थित के पी इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण पर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीन वर्गों में खेली गई । प्रतियोगिता का उद्घाटन संयोजक प्रधानाचार्या नीलम मिश्रा ने किया तथा अध्यक्षता सह संयोजक डॉ. योगेंद्र सिंह प्रिंसिपल केपी इंटर कॉलेज ने किया। प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा बहुत ही मन मोहक गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया । प्रतियोगिता में बुलंद प्रताप राय, प्रसून अरविंद हब्बी अहमद , नितिन, सिमरन, राजकुमार, अनिल सिंह, निकिता एवं तमाम खेल अध्यापकों के सहयोग से सकुशल प्रतियोगिता संचालित हुई । प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 27 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं-
19 वर्ष सीनियर वर्क के फाइनल में फूलपुर ने सोराव तहसील को 25/18 से हराया
17 वर्ष जूनियर वर्ग में हडिया तहसील ने कोराव तहसील को 21/ 18 से पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया ।
14 वर्ष सब जूनियर वर्ग में कोराव तहसील ने हडिया तहसील को 21/ 16 से पराजित किया
प्रतियोगिता का संचालन उमेश खरे खेल शिक्षक केपी इंटर कॉलेज ने किया।
Anveshi India Bureau