Friday, October 18, 2024
spot_img
HomePrayagrajएक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर मनाया गया...

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर मनाया गया वन महोत्सव* 

पर्यावरण को संरक्षित सम्बर्धित करने व जनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य मे जिला गंगा समिति,वन विभाग एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के समन्वय से जन जागरूकता , वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसी दास शर्मा वन संरक्षक तथा विशिष्ट अतिथि अरविन्द कुमार यादव प्रभागीय निदेशक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया कार्यक्रम में अध्यक्ष सोनू सिंह, प्रधानाचार्य डॉक्टर सुजाता सिंह जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह ,क्षेत्रीय वन अधिकारी रजनीश परमार्थ उपस्थित रहे। वन संरक्षक ने अपने सम्बोधन में सभी को पौधे लगाने हेतू प्रेरित किया व पौधे का संरक्षण व उनकी देखरेख हेतु आग्रह किया साथ ही कहा यह सही समय है कि हम जागरूकता अभियान चलाएँ और पेड़ों को बचाने और पर्यावरण की रक्षा के लिए सामाजिक पहल करें| इसी क्रम में प्रभागीय निदेशक ने इस साल की थीम “एक पेड़ माँ के नाम” पर चर्चा की और कहा जैसे हम अपनी माँ से प्रेम करते है और देखभाल करते है उसी तरह हमे धरती माँ को पेड़ लगा कर सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए । जिला परियोजना अधिकारी द्वारा सभी लोगो को वृक्षारोपण हेतु शपथ दिलाई गयी इसके पश्चात बाल पौधरोपण भंडारा में वन विभाग द्वारा बच्चो को 60 पौधा वितरित किया गया तथा परिसर में आँवला, आम ,अमरूद का पौधा रोपित किया गया l प्रधानाचार्य डॉक्टर सुजाता सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन व उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व साथ ही अधिक से अधिक पोधे लगाने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षक शिवली का खास सहयोग रहा

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments