अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (ऐ आई ऍफ़ ऍफ़-AIFF) द्वारा स्वर्णिम स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय वडोदरा गुजरात में आगामी 27 जून से 7 जुलाई तक खेली गयी 3rd राष्ट्रीय फुटसल क्लब प्रतियोगिता के लिए गोलाज़ो फुटबॉल क्लब पुणे उपविजेता रही जिसमे प्रयागराज के नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष गोलकीपर प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त थे जबकि नॉर्दन के दो फुटबॉल खिलाडी हर्षित ओझा एवं आदर्श प्रतियोगिता की उपविजेता टीम गोलाज़ो फुटबॉल क्लब के सदस्य थे I
गोलाज़ो फुटबॉल क्लब ने 3rd राष्ट्रीय फुटसल (फाइव ऐ साइड फुटबॉल) क्लब प्रतियोगिता में रजत पदक जीता एवं टीम के उपविजेता होने पर AIFF की ओर से दो लाख रुपए भी टीम को उपविजेता होने पर मिले I
इंद्रनील अभी हाल ही में पेफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता रहे उत्तर प्रदेश U-17 राज्य फुटबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक थे इससे पहले भी कई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओ में हिमाचल प्रदेश, लक्ष्यदीप के साथ ही साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश, प्रयागराज मंडल के भी प्रशिक्षक रह चुके है I इ
स उपलब्धि पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक तिवारी, प्रधानचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ० शैलेश वर्मा, सी ऐ वी अन्तर कॉलेज के मैनेजर हनुमान उपाध्याय, अजीत, फुटबॉल प्रशिक्षक संजय भट्टाचार्य, सुनील निगम, सुशील कुमार ने शुभकामनाये दी I
Left to Right – Harshit Ojha, Indranil Ghosh, Adarsh
Anveshi India Bureau