नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट प्रयागराज जिला इकाई के विस्तार मे निवाचिॅत जिला पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह यूनियन के जिला कायाॅलय पर सम्पन्न हुआ । साथ ही जिला संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव को प्रदेश कायॅकारिणी मे मंत्री बनने पर स्वागत किया गया ।
आज यूनियन के प्रयागराज जिला इकाई के कायॅलय पर नव निवाचिॅत पदाधिकारियो को जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने शपथ दिलायी साथ ही जिला संयोजक कमल श्रीवास्तव को प्रदेश कायॅकारिणी मंत्री बनने पर जिला कमेटी दूारा स्वागत किया गया । जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कायॅक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि सभी निवाचिॅत पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियो का इमान्दारी निष्ठा के साथ निवॅहन करे किसी पत्रकार तथा पत्रकारो के समस्या पर एनयूजे प्रयागराज सदैव अग्रणी भूमिका निभाएगा । वही अध्यक्ष श्रीवास्तव ने जिला संयोजक कमल श्रीवास्तव जी को प्रदेश कायॅकारिणी मे मंत्री बनाए जाने पर हषॅ ब्यक्त करते हुए प्रदेश पदाधिकारियो के प्रति आभार ब्यक्त किया शपथ लेने वालो मे उमेश चंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधाकर त्रिपाठी बीरेद्रं श्रीवास्तव अभय पान्डेय धमेद्रं श्रीवास्तव संतोष सिंह जिया सिदीकी उपध्यक्ष राजीव सिंह महामंत्री अखिलेश शुक्ला पंकज साहुँ रंजीत निषाद इरफान खान सौरभ कुमार आदशॅ आमिर अंसारी परवीन कुमार मंत्री ने शपथ लिया । सभी शपथ लेने वाले पदाधिकारियो संगठन मे स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापित किया कोषाध्यक्ष देवेद्रं त्रिपाठी ने ।
Anveshi India Bureau