एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन ने समोसे के प्रति अपनी भूख को उजागर किया था। उन्होंने बताया था कि वह एक साथ एस समय पर तकरीबन 25 समोसे खा सकते हैं।
ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है और अक्सर वह अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों वैसे ऋतिक अपनी आगामी फिल्म ‘वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में ऋतिक का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वह समोसे के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। कड़ी कसरत की वजह से ही ऋतिक खुदको फिट रख पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋतिक को समोसा बहुत पसंद है और वह एक बार में वह 25 समोसे खा सकते हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कबूल किया था कि फिल्म देखते समय समोसे खाने की शुरुआत 4 से होती है और फिर यह 25 तक जा पहुंचती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी फिल्म ‘काबिल’ के दौरान दिए हुए एक पुराने इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने समोसे के लिए अपने प्यार का इजहार किया। जब उनसे पूछा गया कि वह एक बार में कितने समोसे खा सकते हैं, तो ऋतिक ने बिना किसी झिझक के बताया कि इसकी शुरुआत पहले चार समोसो से होती है और यह फिर जाकर 25 तक चली जाती है। ऋतिक ने कहा था, “जब भी मैं कोई फिल्म देख रहा होता हूं, तो मैं 4 समोसे से शुरू करता हूं और एक प्लेट में दो समोसे रहते हैं। मैं इन्हीं के साथ फिल्म देखने के लिए बैठता हूं” उस दौरान ऋतिक की इन बातों से फिल्म ‘काबिल’ में उनकी सह-कलाकार यामी गौतम हैरान रह गई थीं।
काम की बात करें तो ऋतिक आखिरी बार फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आए थे, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। अब ऋतिक रोशन जल्द ही जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशक अयान मुखर्जी ने किया है। इस साल बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो चुके हैं, जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता को बढ़ाने का काम किया है।
Courtsy amarujala.com