इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो.जेके पति के अनुसार आवेदक https://aupravesh2024.cbtexam.in के माध्यम से या इविवि की वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर उपलब्ध पीजी एडमिशन-2024 के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करा सकेंगे।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में परास्नातक (पीजी) के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू होने जा रही है। पंजीकरण और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच जून निर्धारित की गई है।
इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो.जेके पति के अनुसार आवेदक https://aupravesh2024.cbtexam.in के माध्यम से या इविवि की वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर उपलब्ध पीजी एडमिशन-2024 के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा जून के तीसरे सप्ताह में संभावित है और परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह तक घोषित कर दिए जाएंगे। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी।
परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) सत्र 2024-25 के तहत कुल 60 पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे। पीजीएटी-1 के तहत एलएलबी, एमकॉम एवं एलएलएम सहित 32 पाठ्यक्रमों, पीजीएटी-2 के तहत बीएड, एमएड, एमबीएआरडी एवं एमबीए सहित 24 पाठ्यक्रमों और इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एमसीए, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमवोक मीडिया स्टडीज एवं पीजीडीसीए में दाखिले होंगे।
पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी इविवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा का पैटर्न और तरीका पिछले वर्ष के समान ही होगा। एलएलबी, एमकॉम और एलएलएम सहित पीजीएटी-1 के तहत सभी 32 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी। पीजीएटी-2 और आईपीएस के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी।
देश के 11 शहरों में होगी प्रवेश परीक्षा
परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी होंगे प्रवेश पत्र
Anveshi India Bureau