इनर व्हील क्लब द्वारा आधारशिला आश्रम नैनी में जाकर वृद्ध जनों को भोजन कराया महिलाओं को साड़ियां भेंट की, पुरुषों को पेंट और शर्ट भेंट किया साथ ही भजन कीर्तन के साथ वृद्ध जनों ने बच्ची को आशीर्वाद ! इस पुनीत कार्य में अंजलि सक्सेना के माता-पिता सत्य प्रकाश सक्सेना और पुष्पा सक्सेन की याद में और मंजू श्री केसरवानी ने अपनी बेटी निष्ठा की जन्मदिन के उपलक्ष में वृद्ध जनों को भोजन ! रतना जायसवाल ने फल और वस्त्र भेंट ! कल्याणी मां और तृप्ति ने वृद्ध जनों की को साड़ी भेंट ! इस अवसर मंजू श्री केसरवानी अंजलि सक्सेना रतना जायसवाल ज्योति श्रीवास्तव अपूर्व चंद्रा बबीता जायसवाल श्वेता मित्तल लालू मित्तल जी महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कल्याणी नंद गिरी अनिमेष अग्रवालआदि सब ने मिलकर वृद्ध जनों को अपने हाथों से भोजन परोसा ,प्रेम भाव से खिलाया और उनके दुख दर्द को बाटा।
आधारशिला के मैनेजर शीतला प्रसाद ने इस नेक काम की बहुत प्रशंसा किया और आभार व्यक्त किया!सूचना एवं प्रकाशन हेतु प्रेषित
Anveshi India Bureau