गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लू और बुखार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। चिकित्सक बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं।
महोबा जिले में गर्मी का कहर जारी है। आसमान से आग बरसती सूर्य की किरणों व लू के थपेड़ों ने सभी का हाल बेहाल कर दिया है। रविवार को लू और बुखार की चपेट में आने से किसान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, जिला अस्पताल व निजी क्लीनिकों में उल्टी, दस्त, पेटदर्द और बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चिकित्सक बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं।
भीषण गर्मी व गर्म हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। थाना खरेला के पाठा निवासी कुलदीप सिंह बाइक से पत्नी मोहिनी (32) का चेकअप कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी गया था। घर वापस लौटते समय मोहिनी को लू लग गई। अचेत अवस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल लाए लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, कोतवाली चरखारी के गोरखा निवासी लालदिवान (70) खेती-किसानी करता था। मृतक के भतीजे धीरेंद्र ने बताया कि गांव में ही बने बगाीचे में काम करते समय चाचा को लू लग गई।