Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshकैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी, मिजवा, आज़मगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी, मिजवा, आज़मगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

मिज़वा/आजमगढ़। आज, 21 जून 2024 को, मिजवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। हमारे पूरे कार्यक्रम दल, अतिथियों और मिजवा व आसपास के गाँवों के निवासियों ने इस उत्सव में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काकुल हई (संयुक्त सचिव, मिजवा वेलफेयर सोसाइटी), संयोगिता प्रजापति (मिजवा वेलफेयर सोसाइटी बोर्ड सदस्य), कार्तिक हरिहरन और उत्कर्ष खुराना (प्रशिक्षक – शिक्षक प्रशिक्षण), डॉ. सी.एल. सरोज और हमारे समर्पित शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहे।

    

इस योग सत्र में 200 से अधिक उपस्थित लोगों ने भाग लिया। सत्र का नेतृत्व अनिल कुमार यादव (एम.पेड, बीएचयू और शारीरिक शिक्षा परीक्षक) ने किया। उन्होंने हमारे दो खेल छात्रों – अनुपम और मुस्कान के साथ सत्र का प्रदर्शन किया। इस सत्र में स्ट्रेचिंग, प्राणायाम और ध्यान शामिल थे, जिसमें 10 साल के बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्गों तक ने भाग लिया।

कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी कोच नीरज गोंड और योद्धा गौतम, कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी छात्र काशिस और रंजन, और मिजवा वेलफेयर सोसाइटी टीम -सुनील कुशवाहा, जय किशन पांडेय, चंद्रेश यादव, सुरेंद्र प्रजापति, सुरेश यादव, अरविन्द मौर्या और विकेश कुमार को उनकी बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए आशुतोष त्रिपाठी ने खास धन्यवाद दिया ।

यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे एक प्रेरणादायक प्रार्थना के साथ काकुल हई द्वारा आरम्भ हुआ और मिजवा वेलफेयर सोसाइटी के मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी द्वारा शपथ ग्रहण के साथ समाप्त हुआ। उपस्थित लोगों ने अंकुरित अनाज और मीठे पेय का आनंद लिया, जिससे उनकी ऊर्जा और आत्मज्ञान बढ़ा। कार्यक्रम में शिल्प और सजावट के लिए विशेष प्रयास करने वाले शोभा, मिजवा वेलफेयर सोसाइटी सिलाई प्रशिक्षक, और उनके छात्रों को भी सराहा गया।

इस अवसर पर मनोज प्रजापति , शीला यादव, रामफेर प्रजापति , सत्यम बरनवाल , पूर्व ग्राम प्रधान मिलन प्रजापति , जयराम प्रजापति , संतोष प्रजापति आदि उपस्थित रहें |

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments