फिल्ममेकर करण जौहर ने सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ अपने कई तस्वीरें साझा की हैं। करण ने तस्वीरें साझा कर नेहा कक्कड़ का अपनी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी धर्मा कॉर्नरस्टोन में स्वागत किया है। डीसीए की स्थापना साल 2021 में हुई थी। करण ने नेहा के साथ तस्वीरें साझा कर उनके डीसीए में शामिल होने की जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट साझा कर नेहा की प्रशंसा भी की है।
करण जौहर ने तस्वीरें साझा कर लिखा, ‘हमें नेहा कक्कड़ के हमारे डीसीए म्यूजिक परिवार में शामिल होने पर बेहद खुशी है। मैं नेहा को कई वर्षों से जानता हूं और जब बात म्यूजिक के क्षेत्र में टैलेंट और कड़ी मेहनत की आती है तो वह एक ताकत हैं। आगे बढ़ने के लिए कई रास्ते हैं, जो शक्ति, प्यार और संगीत से भरपूर हैं।’
2021 में अपनी स्थापना के बाद से धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी प्रतिभा के क्षेत्र में तेजी से उभरी है। डीसीए की स्थापना प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता और कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट के प्रबंध निदेशक बंटी सजदेह ने की थी। तीन वर्षों में एंजेसी ने कई प्रतिभाओं को सहायता प्रदान की है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर ने 2023 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से निर्देशन में अपनी वापसी की थी। हाल ही में उनकी फिल्म ‘किल’ ने 5 जलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इसके अलावा इसी साल उनकी फिल्म ‘कॉल मी बे’ भी दिसंबर में सिनेमाघरों का रुख करेगी।
करण जौहर को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। उन्होंने इसे लेकर एक बातचीत में कहा, ‘मैंने कोविड के समय में बहुत सी बकवास चीजें और बहुत सारी ट्रोलिंग भी देखीं। उन सात सालों में लोगों ने मेरे बारे में, जो कुछ भी सामने आया, उसे लेकर एक धारणा बनाई। कोविड के दौरान काफी कठिन समय था, जब चीजें हो रही थीं और बॉलीवुड की आलोचना हो रही थी और मैं किसी तरह इन सबका पोस्टर बॉय बन गया था।’