Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeNationalकेरल से राज्यसभा निर्वाचन: पी पी सुनीर और हारिस बीरान निर्विरोध चुने...

केरल से राज्यसभा निर्वाचन: पी पी सुनीर और हारिस बीरान निर्विरोध चुने गए, जोस के मणि को दूसरा कार्यकाल

Kerala: आईयूएमएल के हारिस बीरान, कांग्रेस के जोश के मणि और भाकपा नेता पी पी सुनीर को मंगलवार को केरल से राज्यसभा के लिए चुना गया है।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के हारिस बीरान, कांग्रेस के जोश के मणि और भाकपा नेता पी पी सुनीर को मंगलवार को केरल से राज्यसभा के लिए चुना गया है। निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आईयूएमएल विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ की सहयोगी पार्टी है। जबकि केरल कांग्रेस और भाकपा राज्य में सत्तारूढ़ एलडीएफ का हिस्सा हैं। संसद के ऊपरी सदन के लिए तीनों नेता निर्विरोध चुने गए हैं। इन सांसदों का चुनाव इसलिए हुआ है, क्योंकि राज्य से राज्यसभा के तीन मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल एख जुलाई को समाप्त होने वाला है।

राज्यसभा के जिन तीन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें जोस के मणि, इलामारम करीम और बिनॉय बिश्वम शामिल हैं।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments