सनातन संस्कृति में अर्धनारीश्वर के रूप में पूजित किन्नर समाज कहीं ना कहीं उपेक्षा का शिकार रहा है। हॉशिए पर पहुंचे इस समाज की दिशा और दशा बदलकर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए राष्ट्रव्यापी मुहिम चलाने वाले किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेसश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज ने दिल्ली के होटल द ललित में तीन दिवसीय कार्यक्रम में किन्नर / ट्रांसजेंडर समाज के हित में विभिन्न क्षेत्रों के चर्चित चेहरों को सम्मानित किया है। यह वह लोग है जो किसी न किसी रूप में किन्नर समाज के सम्मान व हक के लिए मुखर रहे हैं।
प्रसिद्ध कथावाचक डॉ अशोक हरिवंश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किन्नर समाज के अभिन्न अंग हैं और उन्हें सम्मान और स्वाभिमान से जीने का हक है। समाज के पुरुष व नारी से किन्नर हर हाल में उत्तम हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान को लेकर आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने जो संकल्प लिया,उन्हें देश के कई विद्वानों,कथा वाचकों,कलाकारों का समर्थन मिला है। कथावाचक डा अशोक हरिवंश ने कहा कि किन्नर समाज को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किए गए प्रयासों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 22 लोगों को सम्मानित किया गया है। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेत्री जरीन खान थी। समारोह में किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी महाराज ने किन्नरो की दिशा व दशा व्याख्यान में छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण आश्रम के चर्चित कथा वाचक डॉ अशोक हरिवंश को सम्मानित किया । यह सम्मान डा अशोक हरिवंश को ‘किन्नरों के राम’ विषयक कथा के लिए दिया गया है। डॉ अशोक हरिवंश किन्नर समाज के हक व सम्मान के लिए अपनी कथाओं में प्राथमिकता देते रहे है। डा अशोक हरिवंश ने प्रयागराज के माघ मेला में किन्नरों पर सात दिवसीय श्रीराम कथा पर कथा की थी। समाजसेवा के लिए प्रयागराज के मेजा के जेवनियाँ की पूर्व प्रधान रुचि तिवारी को किन्नर समावेशी समाज को संरक्षण देते हुए आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी आर्यन, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी मीरा मां, महामंडलेश्वर स्वामी पुष्पा मां, महामंडलेश्वर स्वामी कनकेश्वरी गिरि मां,होटल के मालिक सूरी व रवि भटनागर सहित बड़ी संख्या में किन्नर/ ट्रांसजेंडर समाज के लोग थे।
Anveshi India Bureau