Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajउमरे मुख्यालय मे सवॅश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण का आयोजन

उमरे मुख्यालय मे सवॅश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण का आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे, कार्मिक विभाग,मुख्यालय प्रयागराज में अप्रैल माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी उपस्थित रहें । पुरस्कार समारोह में अप्रैल माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार अरुणेन्द्र कुमार , मुख्य कार्यालय अधीक्षक/कैडर(अराज), कार्मिक विभाग, प्रधान कार्यालय को उनके कुशल पर्यवेक्षण के लिए प्रदान किया गया I इनके द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों की पदोन्नति, एन. ओ. सी., अवकाश नकदीकरण, एम.ए.सी.पी., पीएफ व स्थापना मामलों का निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराया गया है I इन्होने ग्रुप- बी सीबीटी चयन हेतु इन्टर-सी-सीनियारटी जारी कर प्राप्त अभ्यावेदनों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराया है I आन-लाइन बीओएस बनाने में इनकी भूमिका सराहनीय है I
इसी कड़ी में अप्रैल माह के सर्वश्रेष्ठ अनुभाग का पुरस्कार आर.पी.सेल, कार्मिक विभाग, मुख्यालय को प्रदान किया गया I इस अनुभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री रामेश्वर मीना को यह पुरस्कार मुख्यालय, सीपीओएच, आरपीएफ, लेखा, सांख्यिकी, कैश एंड पे विभाग सहित ब्रिज लाइन के रोस्टरों को लागू निति के तहत तैयार कराकर बिना किसी देरी व बाधा के वेट कराने के लिए प्रदान किया गया है I सम्पूर्ण एनसीआर के एससी/एसटी कर्मचारियों के अभ्यावेदन जो की रेलवे बोर्ड, एससी/एसटी आयोग, महाप्रबंधक व अन्य माध्यमो से प्राप्त प्रकरणों को समयसीमा में इस अनुभाग द्वारा निस्तारित किया जाता है I

इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी ने पिछले वित्तीय वर्ष में कार्मिक विभाग द्वारा किये गए उत्कृष्ठ कार्यों की सराहना की एवं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी I उन्होंने मासिक पुरस्कारों को प्रोत्साहन की योजना बताते हुए श्रेष्ठ कार्य करने, पिछले समय से अगले समय में श्रेष्ठता लाने तथा समग्र विकास में सहयोग की कुंजी कहा I उन्होंने कार्मिक विभाग के सभी रेलकर्मियों को सफलता हेतु चार सूत्रों – लक्ष्य निर्धारण, प्राथमिकता अनुसार योजना को सूचीबद्ध करना, समयबद्ध क्रियान्वयन एवं आंकलन को आत्मसात करने की सलाह दी I
कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग, मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं जिज्ञासा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया । इस दौरान कार्मिक विभाग, मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें I

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments