Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajअपने गारंटी कार्ड के साथ घर-घर पंहुचेगी कांग्रेस

अपने गारंटी कार्ड के साथ घर-घर पंहुचेगी कांग्रेस

अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस द्वारा कल से शुरू किए गए घर चलो अभियान के तहत प्रयागराज शहर कांग्रेस कमेटी पार्टी के गारंटी कार्ड के साथ घर – घर पंहुचने का अभियान शुरू किया है जिनमे वह लोगों तक पँहुच कर कांग्रेस की गारंटियों को पंहुचायेगी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने बताया कि हर शिक्षित युवा को पहली नौकरी पक्की करते हुए कांग्रेस एक लाख रुपये सालाना देगी । उन्होंने कहा कि इससे दर-दर भटकने को मजबूर युवाओं के लिए रोजगार का पहला दरवाजा खुलेगा । इसी क्रम में हर गरीब परिवार की महिला को एक लाख रुपये सालाना आमदनी सुनिश्चित की जाएगी । किसानों को एमएसपी की गारंटी का कानून बना कर उनके उत्पादन को संरक्षण प्रदान किया जाएगा और उनके ऋण माफ किये जायेंगे । साथ ही साथ मज़दूरों को 400 ₹ न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित कर उनका जीवन उन्नत किया जाएगा । समाज के सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना कराने को पार्टी ने प्राथमिकता में रखा है ।

पार्टी कार्यालय पर आज अभियान की रूपरेखा तय कर शहर कांग्रेस कमेटी ने इसका विधिवत आगाज किया । कांग्रेस गारंटी कार्ड की प्रतियां प्रेस को जारी करते हुए श्री अंशुमन ने कहा कि भाजपा सरकार में बेतहाशा मंहगाई , बेरोजगारी से जूझ रही देश की जनता को कांग्रेस अपने गारंटियों के माध्यम से लोगों रोजगार के साधन से जोडेगी और उन्हें मंहगाई से मुक्ति दिलाएगी । उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता में चंद पूंजीपतियों का हित पोषण करना और जनता को सांप्रदायिक – जातीय विभाजन के जरिये उसके जीवन के मुख्य सवालों को राजनीति के केंद्र में आने से भटकाना है । कार्यक्रम में समस्त वार्ड प्रभारियों , वार्ड अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों ने अभियान संचालन पर अपने विचार रखे जिसमे मुख्य रूप से अनूप सिंह, मोहम्मद इरफान, लल्लन पटेल, नयन कुशवाहा, विवेक पांडे, दिवाकर भारतीय, विनय पांडेय, राकेश श्रीवास्तव, अंजुम नाज, इशरत अली चांद पूनम यादव, आफरीन खान, हसीन अहमद, इरशाद उल्ला , इश्तियाक अहमद, अब्दुल कलाम आजाद,नफीस कुरेशी जीशान कमर, गुफरान अफसार, राजू पासी, राकेश पाठक, श्याम जी शुक्ला, शकील अहमद, तबरेज, अल्तमश, प्रवीण गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, रमेश जायसवाल, अनूप त्रिपाठी, दिनेश सोनकर, विशाल सोनकर, प्रदीप वर्मा, सत्येंद्र बहादुर सिंह, धीरज अग्रवाल, रचना पांडेय, अब्दुल सकूर, गुलाम ख्वाजा, नितिन गुप्ता, प्रवीण सिंह भोले, अजेंद्र गौड़, आदि लोग शामिल थे ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments