प्रयागराज मण्डल/उत्तर मध्य रेलवे के ‘कोरल क्लब’ में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति रेलवे कर्मचारी संगठन के लोको ब्रांच/प्रयागराज द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयन्ती मनायी गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वीरेंद्र वर्मा एवं विधि अधिकारी, लक्ष्मी प्रसाद; सहायक कार्मिक अधिकारी, बी.डी. अहिरवार, पूर्व उप मुख्य परिचालन प्रबंधक, मींजू तिर्की; पूर्व राज भाषा अधिकारी, शेष नाथ पुष्कर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ . सतीश चन्द्र; ऑडिट अधिकारी/रेलवे विद्युतीकरण, राजेश कुमार; डायरेक्टर इलाहाबाद संग्रहालय, डॉ. वामन वानखेड़े के साथ लोको ब्रांच के मुख्य लोको निरीक्षक, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, रेलवे के ट्रेड यूनियन पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक रेलवे अधिकारी कर्मचारी सहित उनके परिजनों ने भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमतों, क्विज़, भाषण, डांस, एवं अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारी एवं उनके परिवारजन एवं बच्चों ने भाग लिया।
Anveshi India Bureau