Thursday, September 12, 2024
spot_img
HomeEntertainmentKumar Sanu: कुमार सानू को नहीं मिल रहे हिंदी फिल्मों के गाने,...

Kumar Sanu: कुमार सानू को नहीं मिल रहे हिंदी फिल्मों के गाने, कहा- इंडस्ट्री वाले समझ जाएं तो ठीक, नहीं तो..

कुमार सानू भारतीय संगीत की दुनिया में काफी मशहूर और सम्मानित गायक हैं। नब्बे और 2000 के दशक में उन्होंने कई सदाबहार और सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। हाल में ही उन्होंने म्यूजिक वीडियो 9 टू 5 के लिए अपनी दोनों बेटियों के साथ काम किया है। अब मशहूर गायक ने इन दिनों बॉलीवुड में निष्क्रिय होने को लेकर बात की है।

9 to 5 song singer Kumar Sanu is not getting chance to sing in Hindi movies despite having strong fan base

कुमार सानू को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं और उनके गाने सुनना चाहते हैं। हालांकि, इन दिनों उनके गाने न के बराबर ही आते हैंं, जबकि उन्हें पसंद करने फैंस की संख्या आज भी काफी ज्यादा है। इस पर गायक ने हाल में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बात की है। उन्होंने कहा कि ये बात अगर इंडस्ट्री वाले समझ जाएं,तो अच्छी बात है, नहीं तो उनका दुर्भाग्य है।
9 to 5 song singer Kumar Sanu is not getting chance to sing in Hindi movies despite having strong fan base
इस इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आजकल लोग उन्हें फिल्मों में ज्यादा क्यों नहीं सुन पा रहे हैं,तो उन्होंने जवाब दिया कि उनका सफर अब तक काफी अच्छा रहा है। इंडस्ट्री में सभी उनका सम्मान करते हैं, प्यार देते हैं, उनके गाने सुनते हैं, लेकिन फिल्मों के गानों में उनकी आवाज का इस्तेमाल नहीं करते। इस दौरान उन्होंने आश्चचर्य जताते हुए कहा कि उन्हें इतना प्यार मिलने के बाद भी गाने नहीं मिलते।

9 to 5 song singer Kumar Sanu is not getting chance to sing in Hindi movies despite having strong fan base
मशहूर गायक ने आगे कहा कि उन्होंने कई ऐसे शो में परफॉर्म किया है, जिसके सभी टिकट बिक गए। उनके पास अच्छी फैन फॉलोइंग है। अक्तूबर और नवंबर में और भी ज्यादा लाइव शो करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद इंडस्ट्री के लोग उन्हें गाने के लिए संपर्क करेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह उनका दुर्भाग्य होगा।

9 to 5 song singer Kumar Sanu is not getting chance to sing in Hindi movies despite having strong fan base
कुमार सानू ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक यादगार गाने दिए हैं। मेरा दिल भी कितना पागल है, तुझे देखा तो ये जाना सनम, दर्द करारा आदि कई मशहूर गाने उन्होंने गाए हैं। हाल में ही उन्होंने अपने करियर का पहला अंग्रेजी गाना गाया है। अपनी बेटियों के साथ उन्होंने हालिया रिलीज गाना ‘9 टू 5’ को आवाज दी है। उन्होंने अब तक आगे 28 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments