लायंस इंटरनेशनल का सेवा सप्ताह कार्यक्रम चल रहा है। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व घोषित योजना के अंतर्गत आज लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनूप सिंह के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर सर्वोदय नगर अल्लापुर में लगभग 300 बच्चों को उनके शिक्षा से संबंधित सामग्री प्रदान की गई इसमें सचिव एमजेएफ लायन अंचल अग्रवाल एवं क्लब कोषाध्यक्ष लायन राम जी केसरी जी ने अपना योगदान दिया।*
उपरोक्त कार्यक्रम की व्यवस्था को भव्यता प्रदान करने के लिए उप मंडलाध्यक्ष प्रथम आदरणीय डॉ अर्पण धर दुबे एवं उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय आदरणीय एमजेएफ लायन उदय चांदनी ने अपने हाथों से बच्चों को उपहार प्रदान किया।
वरिष्ठ लायन सदस्य अशोक मित्तल लायन राजेंद्र गुप्ता लायन सविता सिंह ,लायन सीमा केसरी एवं ला० राम जी केशरी की बेटी पायल ने भी अपने हाथों से बच्चों को उपहार प्रदान किया।*
Anveshi India Bureau