समाजवादी पार्टी शहर दक्षिणी विधानसभा की बैठक चौक महानगर कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष पीर मोहम्मद अज़हर की अध्यक्षता व विधानसभा महासचिव देवी लाल के संचालन में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की मुख्य अतिथित्व में हुई बैठक में फूलपुर उप चुनाव पर भी चर्चा हुई वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल जी द्वारा 9 अक्टूबर को माननीय कांशीराम की पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि 11 अक्टूबर को समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 12 अक्टूबर को प्रखर समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाए जाने पर चर्चा कि गई।श्री इफ्तेखार हुसैन ने कहा अखिलेश यादव का निर्देश है कि सभी महानगर कमेटी विधानसभा कमेटी व सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लें और जो निष्क्रिय हों उन्हें संगठन के बाहर कर नए उर्जावान युवाओं को ज़िम्मेदारी दी जाए। अध्यक्षता करते हुए पीर मोहम्मद अज़हर ने कहा संगठन का दायित्व है कि वह इमानदारी व लगन के साथ कार्य करें अगर कोई व्यक्ति समाजवादी पार्टी के आदर्श व सिद्धांत के विरुद्ध जाता है तो उसे बिना समय गंवाए बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। दक्षिणी विधानसभा महासचिव देवी लाल ने बूथ व सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा की मुहल्ले मुहल्ले लोगों का विचार और समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनका निस्तारण कराकर पार्टी के विचारों और उद्देश्यों को बताएं। वरिष्ठ सपा नेता हरी ओम साहू समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य महबूब उस्मानी, महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि आदि नेताओं ने भी संगठन और आगामी कार्यक्रम को लेकर अपनी बात रखी।

बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि ,हरी ओम साहू , महबूब उस्मानी ,प्रभात कुमार ,नाटे चौधरी , महेंद्र निषाद , राजेश गुप्ता , मोहम्मद अज़हर ,देवी लाल ,ओ पी पाल , पुलकित यादव ,मशहद अली खां ,नेम कुमार यादव , अब्दुल समद ,ब्रिजेश केसरवानी ,सविता कैथवास , खुशनुमा बानो ,मुकेश जायसवाल ,राहुल सोनकर , नितिन श्रीवास्तव ,राम औतार कुशवाहा ,नईम उद्दीन ,रामभवन यादव , राधेश्याम जायसवाल ,मनोज जायसवाल , हर्षित कुशवाहा ,सागर सोनकर , रत्नेश कुशवाहा , त्रिभुवन राज सोनकर ,अमल यादव ,अनुप कुमार सोनकर , रणजीत यादव ,त्रिलोक राज सोनकर ,शमसुल्लाह ,राम विलास निषाद , मोहम्मद नदीम , घनश्याम गुप्ता ,राज गोपाल खत्री ,मेराज ,राजेश यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


Anveshi India Bureau



