भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा आपातकाल दिवस की 50 वीं वर्षगांठ काला दिवस के रूप में मनाते हुए पार्टी कार्यालय सिविल लाइन के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु ने कहा कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी निजी स्वार्थ और सत्ता के लिए आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था और देश के संविधान को रौंदा था उन्होंने अपनी राजनैतिक मंशा को पूरी करने के लिए संविधान एवं न्यायपालिका के विरोध में जाकर लोकतंत्र का काला इतिहास रचते हुए देश के अंदर आपातकाल लगा दिया और जब उनके इस फैसले का विरोध लोकतंत्र के रक्षकों ने किया तो उनके ऊपर लाठियां भांजी गई और काला पानी की जैसे सजा देते हुए जेल में ठूंस दिया गया और इस यातना के बाद भी वे रुके नहीं झुके नहीं और लोकतंत्र के लिए संघर्ष करते रहे और कहा कि लोकसभा के चुनाव में राहुल गांधी ने देश के चुनाव आयोग का बदनाम करते हुए ईवीएम हैक करने का बहाना करते हुए दुष्प्रचार फैलाया और कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर लोकतंत्र की दुहाई देते हुए देश को बदनाम करते हैं और खटाखट 8500 रुपए देने का दुष्प्रचार फैलाया और जनता का धोखा दिया और लोकतंत्र को शर्मसार किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में सिर्फ सत्ता प्राप्त के लिए 75 बार संविधान में संशोधन किया और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और देश का लोकतंत्र मजबूत हुआ सबको समान रूप से सरकार की लाभ की योजनाओं को पहुंचाया गया और कहा कि आज भी कांग्रेस की इंडी इलायंस तमिलनाडु कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की लूट कर रही है संविधान को रौंदने का काम कर रही है
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि आपातकाल दिवस के 50 साल के बाद भी कांग्रेस की सोच 1975 वाली बनी है वह अपने परिवार के लिए और सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और इस लोकसभा के चुनाव में संविधान बदलने को लेकर भ्रामक प्रचार किया जबकि कांग्रेस का इतिहास रहा है अपने सरकार की कार्यकाल में अपने वोट बैंक के खातिर देश की संविधान के साथ छेड़छाड़ किया और आज भी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इस अवसर लोकतंत्र सेनानी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र देव पांडे ने कहा कि आपातकाल की लड़ाई देश को दूसरी आजादी दिलाने के जैसा रहा हम लाठी खाते रहे वंदे मातरम का गीत गाते रहे और कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा के चुनाव में सत्ता प्राप्त करने के लिए संविधान बदलने के नाम पर झूठ फैलाकर लोकतंत्र को गुमराह किया और कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए अपने संगठन समाजवादी पार्टी में इमरजेंसी लगाकर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा की कांग्रेस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए देश के अंदर आपातकाल लगाकर लोकतंत्र संविधान को ध्वस्त किया था।
इस अवसर पूर्व उपमेयर मुरारी लाल अग्रवाल, शशि वार्ष्णेय, रणजीत सिंह, राम जी केसरवानी एवं राजेश केसरवानी ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजक विक्रमजीत सिंह भदौरिया और सह संयोजक नटवरलाल भारती कुलदीप मिश्रा रहे
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि अवसर पर लोकतंत्र सेनानी नरेंद्र पांडे, राकेश श्रीवास्तव ,धनपत पांडे, विजय कुमार पांडे ,रामबाबू केसरवानी, डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्रा, कृष्णा पांडे, राधे कृष्ण गोस्वामी, सुशील कुमार शुक्ला ,अशोक कुमार श्रीवास्तव का अभिनंदन किया।
धन्यवाद मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने किया
इस अवसर पर कुंज बिहारी मिश्रा रमेश पासी, प्रमोद मोदी, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, सचिन जायसवाल, शिवा त्रिपाठी, सरोज गुप्ता ,शिखा रस्तोगी, रोहित जायसवाल, पवन मिश्रा, राजेश गोंड, सुमित वैश्य, भोला तिवारी, राकेश भारती, अजय अग्रहरि प्रशांत शुक्ला नवीन शुक्ला आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Courtsyamarujala.com