Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshमायावती की मांग: आपत्तिजनक बयान देने वाले विधायक पर कार्रवाई हो, अखिलेश...

मायावती की मांग: आपत्तिजनक बयान देने वाले विधायक पर कार्रवाई हो, अखिलेश यादव का जताया आभार

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उन्हें भ्रष्ट मुख्यमंत्री करार देने वाले भाजपा विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही भाजपा विधायक को करारा जवाब देने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया है।

बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि सपा मुखिया ने मथुरा के एक भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर बसपा प्रमुख के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है, उसके लिए पार्टी आभारी है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा विधायक के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मांग की है कि विधायक पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी आभार जताया है।

पार्टी को भाजपा के इस विधायक के बारे में ऐसा लगता है कि उसकी अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रही है। इसलिए वह बसपा प्रमुख के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। यदि वह दिमागी तौर पर बीमार है तो उसका इलाज भी जरूर कराए। वरना इसके पीछे बीजेपी का कोई षडयंत्र है, यह कहना भी गलत नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा अपने विधायक के विरुद्ध कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो फिर इसका जवाब पार्टी के लोग अगले विधानसभा चुनाव में उसकी जमानत जब्त करा कर तथा वर्तमान में होने वाले 10 उपचुनावों में भी इस पार्टी को जरूर देंगे।

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments