Sunday, July 6, 2025
spot_img
HomePrayagrajमहाकुंभ की थीम पर चौथा पुस्तक मेला 20 दिसंबर से एंग्लो बंगाली...

महाकुंभ की थीम पर चौथा पुस्तक मेला 20 दिसंबर से एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में

प्रयागराज। महाकुंभ थीम पर आधारित चौथे प्रयागराज पुस्तक मेले का आयोजन फोर्सवन बुक्स और बुकवाला द्वारा संयुक्त रूप से 20 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, कमला नेहरू रोड, सिविल लाइंस, प्रयागराज में किया जा रहा है।

 

निःशुल्क प्रवेश वाले इस 10 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक होगा। संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस वर्ष मेले की थीम “महाकुंभ 2025 – आओ चलें महाकुंभ” रखी गई है। मेले में आने बाले पाठकों को कुंभ के महत्व और उससे जुड़ी जानकारियों के साथ-साथ अध्यात्म, संस्कृति, साहित्य और अन्य विषयों पर आधारित पुस्तकों और सामग्री का संग्रह देखने को मिलेगा।

 

मेले के आयोजन के लिए 15000 वर्ग फुट का बाटरप्रूफ हेंगर लगाया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न शहरों के हिंदी, अंग्रेज़ी और उर्दू भाषा के प्रमुख प्रकाशक, वितरक, आयातक, और सामाजिक संस्थान भाग लेंगे।

इस बार मेले में शामिल होने वाले प्रमुख प्रकाशक हैं:

राजकमल-लोकभारती प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, प्रकाशन विभाग (भारत सरकार), नेशनल लाइब्रेरी कोलकाता, अनवाउंड स्क्रिप्ट, प्रकाशन संस्थान, सेतु प्रकाशन, सस्ता माहित्य मंडल, साहित्य भंडार, सम्यक प्रकाशन, सामयिक प्रकाशन, राजपाल एंड संस, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, हिन्द युग्म, दिव्यांश प्रकाशन, और बोधरस प्रकाशन।

 

मेले के सह-संयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि पुस्तक प्रेमियों को न्यूनतम 10 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल युग में भी किताबों का महत्व अटूट है। किताबें सदियों से समाज के विकास में अहम भूमिका निभाती आई हैं और आज भी हमारी सबसे अच्छी दोस्त मानी जाती हैं।

 

पुस्तक मेले में पुस्तकों का विमोचन, लेखकों से मिलिए कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और बच्चों के लिए विशेष आयोजन भी किए जाएंगे। इसके अलावा, स्थानीय लेखकों को अपनी पुस्तकों के प्रदर्शन और विक्री के लिए निःशुल्क स्टॉल प्रदान किया जाएगा। पिछले तीन वर्षों में आयोजित प्रयागराज पुस्तक मेले को सभी वर्गों के पाठकों का अपार समर्थन मिला है। मेले ने पाठकों को अपनी रुचि की पुस्तकों को खोजने और खरीदने का अनूठा अवसर प्रदान किया है।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments