Monday, November 11, 2024
spot_img
HomePrayagrajमहाप्रबन्धक रविन्द्र गोयल ने सात रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार*

महाप्रबन्धक रविन्द्र गोयल ने सात रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार*

मई माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, रविन्द्र गोयल द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 7 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।

पुरस्कृत कर्मचारियों में सुमित कुमार शर्मा, प्वाइण्टसमैन, अगोरीखास/प्रयागराज मण्डल रामबरन बिन्द, प्वाइण्टसमैन, विन्ध्याचल/प्रयागराज मण्डल सतविंदर सिंह, लोको पायलट-मेल, झाँसी/झाँसी मण्डल दीपक कुमार साहू, सहायक लोको पायलट, झाँसी/झाँसी मण्डल सोनू कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, शिकोहाबाद, प्रयागराज मण्डल जगदीश, ट्रैक मेन्टेनर, जाजऊ/आगरा मण्डल अशोक कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, जाजऊ/आगरा मण्डल शामिल हैं।

अशोक कुमार, को *मई, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी* के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दिनांक 10.05.2024 को ड्यूटी के दौरान गेट सं. 478 ए से मालगाड़ी को पास होते समय इन्होंने गाड़ी में Hanging part (Iron Chain) को देखा। जो रेलवे ट्रैक से रगड़ रही थी एवं जिसके कारण रेलवे ट्रैक की स्लीपर खुलती जा रही थी। कर्मचारी द्वारा सूझबूझ दिखाते हुये अपने पर्यवेक्षक व स्टेशन मास्टर, जाजऊ को सूचित किया गया तथा गाड़ी को तुरन्त रूकवाया गया। ट्रैक रिपेयर होने के पश्चात गाड़ी को चलवाया गया। इनकी सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments