फतेहपुर /स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया श्रीमती सी. इंदुमती जी के मार्गदर्शनानुसार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पीरनपुर मोहल्ले में मतदाता जागरूकता व चिकनपॉक्स बचाव अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत पहले मदरसा इस्लाहुल अत्फाल स्कूल के सभी बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई फिर डॉ अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया ततपश्चात बच्चों ने पीरनपुर मोहल्ले में मतदाता जागरूकता रैली निकाली,रैली का नेतृत्व दिव्यांग बच्चे अर्श द्वारा किया गया जिसे देखकर मोहल्ले वासियों ने संकल्प लिया कि जब यह दिव्यांग बच्चा देश के लिए हम सभी को मतदान हेतु जागरूक कर रहा है तो हम सभी तो वोट डालेंगें ही और पूरे मोहल्लेवासियों से भी वोट डलवाएंगे।सभी बच्चे पहले मतदान फिर जलपान,सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो के नारे लगाते हुए चल रहे थे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य इरशाद अहमद व शिक्षिका आलिया खान उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau