आगामी महाकुम्भ-2025 प्रयागराज के भव्य एवं सुचारू आयोजन में सेवा प्रदाताओं जिनमें गाइड, टैक्सी, आटो ड्राइवर, बोटमैन एवं वेन्डर्स आदि के द्वारा सेवाएं देने के दृष्टिगत मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान, लखनऊ के द्वारा प्रशिक्षण का कार्यक्रम राही इलावर्त सिविल लाइन्स, प्रयागराज के सभागार में 12.अगस्त से प्रारम्भ किया गया, जिसमें मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान, लखनऊ द्वारा लगभग 5000 सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। पहले बैच में 60 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में तीर्थराज प्रयाग से जुड़े समस्त स्थलों के बारे में विस्तृत परिचय तथा यहां की हेरीटेज वाक, खान-पान व्यवस्था, संगम एवं अन्य स्थलों के भ्रमण रूट का पी.पी.टी. के साथ चिकित्सा व्यवस्था का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
दूसरे बैच के प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने उदबोधन में महाकुम्भ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम तथा आस-पास के दर्शनीय स्थलों को जिनमें श्रृंगवेरपुर और पड़ोसी क्षेत्रों के स्थलों को लोगों की पहुंच तक के लिए स्थापित करने में विशेष योगदान दिये जाने के साथ ही डिजिटल सुविधाओं को भी उपलब्ध कराये जाने के सुझाव दिये गये। इस प्रशिक्षण व्यवस्था में नाविकों के कुल 60 प्रशिक्षणार्थियों को मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान, लखनऊ के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रखर तिवारी के द्वारा प्रथम सत्र में सामान्य परिचय और जल परिवहन व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराये जाने में आवश्यक जानकारियों का प्रशिक्षण और बेवजह कथा संस्थान द्वारा रोचक कहानियों के माध्यम से महाकुम्भ के दृष्टांतो को पर्यटकों को समझाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे सत्र में नाविकों को आपातकालीन चिकित्सा सेवा में बचाव व सुझाव पर डॉ0 ललित प्रताप सिंह सहायक प्रोफेसर चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कुम्भ मेला की विभागीय नोडल अधिकारी सुश्री अपराजिता सिंह, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, प्रयागराज की देख-रेख में सहायक पर्यटक अधिकारी राजेश कुमार भारती, व्यवस्था संचालन में डी.पी. सिंह, प्रबन्धक होटल इलावर्त तथा मुकेश प्रसाद, प्रधान सहायक, मयंक तिवारी, सहायक लेखाकार और पर्यटन पुलिस बल के निरीक्षक खुर्शीद आलम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
Anveshi India Bureau