आज मकर संक्रांति पर बहादुरगंज के मोहल्ले में गंगा जमुनी तहज़ीब की बेहतरीन मिसाल देखने को मिला हिंदू मुस्लिम भाई ने मिलकर महाकुंभ में आए तीर्थ यात्रियों का इस्तकबाल किया जीटी रोड बहादुरगंज में रामचंद्र साहू ने, भंडारे का आयोजन किया जिसमें मुसलमान भाइयों ने भी सहयोग किया। स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं को खिचड़ी ,फुलकी ,पपड़, हलवा चाय का प्रसाद वितरण किया। रानी साहू, हर्ष साहू, विकाश साहू अनिल साहू, इरशाद उल्ला, असद जिया,नीलू खान, पप्पू खान नफीस खान मुन्ना भाई, बिलाल खान आदि लोग रहे।
Anveshi India Bureau