महाकुंभ मेले के प्रथम अमृत स्थान के पर्व पर प्रयागराज आए श्रद्धालुओं का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर चलाएं सेवा के उपक्रम प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि मुंडेरा, लीडर रोड, खुल्दाबाद, बहादुरगंज राम भवन ,मुट्ठीगंज कीडगंज, कर्नलगंज कटरा,लोकनाथ चौराहा, आर्य कन्या चौराहा, दारागंज, अलोपी बाग, सिविल लाइन, बालसन चौराहा, मेडिकल चौराहा ,बैहराना, आदि स्थानों पर सेवा संकल्प का शिविर लगाकर खिचड़ी वितरण किया गया और श्रद्धालुओं को ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया और श्रद्धालुओं को संगम जाने वाली मार्ग की जानकारी दी गई इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौराहे पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पार्क पर स्वच्छता अभियान चलाया और रंगोली बनाया।
अभिनंदन करने वालों में प्रमुख रूप से राम भवन चौराहे पर पूर्व भाजपा पार्षद विजय वैश्य, भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी,कीडगंज में पार्षद किरन जायसवाल , हिम्मतगंज में महामंत्री वरुण केसरवानी,कर्नलगंज में पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट, अंजलि गोस्वामी,लोकनाथ में पार्षद सुनीता चोपड़ा, मुंडेरा में पार्षद दीपिका सिंह, पवन मिश्रा, मनोज कुमार कुशवाहा राबिन साहू, कीडगंज में पार्षद मुकेश लारा, प्रमोद मोदी, विवेक अग्रवाल, अजय अग्रहरि,हीवेट रोड पर पार्षद कुसुमलता गुप्ता,मनोज मिश्रा नवरत्न कत्याल,शत्रुघ्न जायसवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau