Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentNani: नानी चाहते हैं 'डार्लिंग' की बड़ी सफलता, चाहते हैं 'हनुमान' जितनी...

Nani: नानी चाहते हैं ‘डार्लिंग’ की बड़ी सफलता, चाहते हैं ‘हनुमान’ जितनी कमाई करे फिल्म

‘डार्लिंग’ फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे सुपरस्टार नानी ने फिल्म की बड़ी सफलता की कामना की है। इस दौरान उन्होंने प्रियदर्शी के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी बातचीत की है।

नानी दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक बड़े सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह ज्यादातर तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं। हाल में ही वह फिल्म ‘हाय नन्ना’ में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ को लेकर व्यस्त हैं। इस बीच वह नाभा नटेश और प्रियदर्शी की आगामी कॉमेडी फिल्म डार्लिंग के प्री-रिलीज इवेंट में वह मुख्य अतिथि थे। इस दौरान उन्होंने इस फिल्म की सफलता के लिए एक बड़ी बात कही है।

नानी ने की डार्लिंग की बड़ी सफलता की कामना

नानी ने इस प्री-रिलीज इवेंट के दौरान फिल्म की बड़ी सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि डार्लिंग भी हनु-मान की तरह एक बड़ी हिट बने। ये दोनों ही फिल्में निरंजन रेड्डी द्वारा निर्मित हैं। इस दौरान अभिनेता ने कहा कि डार्लिंग का टीजर और ट्रेलर काफी मनोरंजक है। उन्होंने कहा कि वह नाभा द्वारा निभाए गए लेडी अपरिचित के किरदार से उम्मीद कर सकते हैं कि कितना ज्यादा कॉमेडी उत्पन्न की जा सकती है। अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म से उनके करियर में एक नया बदलाव आएगा। गौरतलब है कि नाभा फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ी दुर्घटना से बच कर आई हैं।

हाय नन्ना के दौरान हुई थी प्रियदर्शी से नानी की दोस्ती 

अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हें प्रियदर्शी पर काफी विश्वास है। नई प्रतिभाओं की खोज कर लाने वाली उनकी नजरों पर वह काफी भरोसा करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डार्लिंग के निर्देशक अश्विन राम की प्रतिभा टीजर और ट्रेलर से साफ स्पष्ट हो रही है। इसके अलावा उन्होंने प्रियदर्शी को लेकर कहा, ” मुझे दर्शी के रूप में एक अच्छा दोस्त मिला है। मैं अपने आप में रहने वाला इंसान हूं, मैं आमतौर पर बहुत से लोगों से बातचीत नहीं करता, लेकिन हाय नन्ना के गोवा शेड्यूल के दौरान दर्शी के साथ मेरी अच्छी दोस्ती हो गई।”

19 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 

इस इवेंट के दौरान नानी ने तेलुगु सिनेमा की बदलती शैलियों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्शन ड्रामा फिल्में ही बनती हैं। कॉमेडी और लव जॉनर की फिल्में थोड़ी नजरअंदाज होने लगी हैं। लगातार एक ही जॉनर की फिल्में देख कर दर्शक भी बोर होने लगेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पिछले साल प्यार और भावनाओं पर आधारित फिल्म की थी और अब दर्शी प्यार और कॉमेडी वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद है दर्शकों को यह काफी पसंद आएगी। बता दें कि डार्लिंग 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments