Monday, September 16, 2024
spot_img
HomeEntertainmentNational Film Awards 2024: ऋषभ शेट्टी को मिला 'कांतारा' के लिए पुरस्कार,...

National Film Awards 2024: ऋषभ शेट्टी को मिला ‘कांतारा’ के लिए पुरस्कार, ‘केजीएफ 2’ -‘ब्रह्मास्त्र’ भी शामिल

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई फिल्मों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसकी पूरी सूची सामने आ चुकी है। ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट अभिनेता अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं फिल्म ‘केजीएफ 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 70 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की लिस्ट में हिंदी से ज्यादा साउथ की फिल्में शामिल रहीं।

आज फिल्मी जगत दुनिया के लिए बेहद ही खास दिन है। आज 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स घोषित कर दिए गए हैं। इस दौरान साउथ स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को नेशनल अवॉर्ड मिले हैं। सबसे ज्यादा अवॉर्ड मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ ने जीते हैं। वहीं ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन और मानसी पारेख ने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का खिताब जीता है।

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 2022-2023 में आई फिल्मों को सम्मानित किया गया। 16 अगस्त यानी आज 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स यानी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट अभिनेता के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ 2022 में आई थी। वहीं इस दौरान निर्देशक प्रशांत नील की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ’ को दो कैटिगरी में अवॉर्ड मिले हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक निर्देशक का नेशनल अवॉर्ड मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेस्ट एक्टर कैटिगरी के लिए विक्रांत मैसी, ममूटी और ऋषभ शेट्टी के नामों की चर्चा है। वहीं नित्या मेनन ने तमिल सिनेमा ‘तिरुचित्राम्बलम’ और मानसी पारेख ने गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं फिल्म ‘गुलमोहर’ के लिए मनोज वाजपेई को पुरस्कार मिला है।

पिछले साल किसने जीता था अवॉर्ड

बता दें साल 2023 में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अल्लू अर्जुन ने जीता था। अल्लू को यह अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए मिला था। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति सेनन ने ‘मिमी’ के लिए जीता था।

कहां आयोजित किए जाते हैं अवॉर्ड्स

नेशनल अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 1954 में हुई थी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं, जिसमें देशभर की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, और बाकी श्रेणियां शामिल हैं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हर साल भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा किया जाता है।

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments