रेलवे सुरक्षा बल को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्रियों से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई मेल के स्लीपर कोच संख्या-7 के शौचालय के पास एक नाबालिग लड़की बैठी है । रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल दीपक चौहान ने उक्त लड़की को अटेंड कर गाड़ी से नीचे उतार कर महिला कांस्टेबल सविता की देख-रेख में रखा । महिला कांस्टेबल द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग लड़की ने बताया कि वह जिला पलामू झारखण्ड की रहने वाली है । नाबालिग ने रेलवे सुरक्षा बल को अपने परिजनों का मोबाइल नंबर दिया जिस पर परिजनों को सूचित किया गया है । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चाइल्ड लाइन प्रयागराज को सूचित कर महिला कांस्टेबल के समक्ष नाबालिग को उनके सुपुर्द कर दिया । रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी के उपनिरीक्षक अली खान एवं सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने ड्यूटी पर कार्यरत टिकट निरीक्षक वी. के. श्रीवास्तव से प्राप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 15018, गोरखपुर जंक्शन-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में बैठे नाबालिग लड़के को अटेण्ड किया । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग लड़के ने अपना नाम अब्दुल रहीम पुत्र सैफुद्दीन, उम्र 10 वर्ष निवासी मेनिकला जिला जौनपुर बताया । नाबालिग ने बताया कि वह घर से भटक गया और गाड़ी में बैठ गया । रेलवे सुरक्षा बल ने नाबालिग को चाइल्ड लाइन प्रयागराज के सुपुर्द कर दिया ।
Anveshi India Bureau