पर्यावरण सुरक्षा पंछियों को दाना पानी सांपों के संरक्षण सांप के संरक्षण ,जहरीले सांपों की पहचान ,सांप के काटने पर सुरक्षा के उपाय ,गौरैया के घोंसले ,पौधारोपण इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर कंपनी बाग में जगजागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एसके यादव विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर एन बी सिंह ,जिन्होंने अब तक लगभग 1500 सांपों को पकड़ा हैऔर अभी 15 तारीख को उन्होंने उनको एक 8 फीट लंबे खतरनाक कोबरा दस काट लिया लिया था उसके बाद किस प्रकार से उनकी जान बची स्नेक मैन ,चंद्रशेचंद्रशेखर आजाद पार्क कंपनी बाग में के उद्यान अधीक्षक श्री उत्तम जी गौ रक्षा संरक्षण केअध्यक्षसूर्य यादव अशोक जैन व्यापार मंडल के अध्यक्ष समाजसेवी लालू मित्तल ने अपने-अपने विचार रखेंऔर नगर वासियों कोजागरूक करने के लिएअनूठा अभियान चलाया!अपने संबोधन में लालू मित्तल ने जहरीले सांपों की पहचानसांप के काटने पर उपचारपर अपनी जिज्ञासा प्रकट की एवं प्रार्थना अपील की हम सभी को इस भीषण गर्मी मेंअपनी घर की छत पर पंछियों के लिए दाना मिट्टी के बर्तनों में पानी गौ माता के लिए अपने घरों के आगे पानी कुत्ते गए अन्य जानवरोंके लिए की व्यवस्था पेड़ पौधों का संरक्षण करना अति आवश्यक है पेड़ों पर गौरैया और चिड़ियों के लिए लकड़ी के बने घोसला लटकना चाहिए!मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों नेअलग-अलग अपने विचार रखते हुए गाय सांप कुत्ता भैंस वन संरक्षण मिट्टी के बर्तनआदि पर अपने विचार रखेंएवं अनेक कविताएं भी प्रस्तुत की!
Anveshi India Bureau