Monday, December 23, 2024
spot_img
HomePrayagrajPCS Pre Exam : करंट अफेयर्स के सवालों में तथ्यों की भरमार,...

PCS Pre Exam : करंट अफेयर्स के सवालों में तथ्यों की भरमार, पेपर देख अभ्यर्थियों का सिर चकराया

पहली बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की गई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 में शामिल अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र ने उलझाकर रख दिया। करंट अफेयर्स के सवालों में तथ्यों की भरमार रही।

पहली बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की गई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 में शामिल अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र ने उलझाकर रख दिया। करंट अफेयर्स के सवालों में तथ्यों की भरमार रही। जवाब देने में अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए।

पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को प्रदेश भर के 1331 केंद्रों में हुई प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकृत 5,76,154 अभ्यर्थियों में से 42 फीसदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुबह 9:30 से 11:30 बजे के सत्र में हुई सामान्य अध्ययन की परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे गए, जिसमें करंट अफेयर्स के करीब 21 प्रश्न रहे।

इन सवालों में तथ्यों का आलम यह रहा कि कल्याणकारी योजनाओं का प्रीमियम तक पूछ लिया गया। वहीं, दूसरी तरफ बजट, लोकसभा चुनाव, ओलंपिक, महाकुंभ आदि महत्वपूर्ण घटनाओं की कोई चर्चा तक नहीं हुई, जबकि अभ्यर्थियों ने इन्हें केंद्र में रखकर तैयारी की थी।

अभ्यर्थी बोले- काफी जटिल था पेपर

सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में इतिहास के करीब 26, भूगोल के 29, पर्यावरण के छह, अर्थव्यवस्था के 28, राजव्यवस्था के 22, विज्ञान के 16 और विविध के दो प्रश्न शामिल रहे। अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार के पेपर का पैटर्न पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी जटिल था। क्रोनोलॉजी और कथन-कारण के प्रश्नों की संख्या काफी अधिक थी, इसलिए प्रश्नपत्र हल करने में अधिक समय लगा।

वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि आयोग द्वारा तैयार प्रश्नपत्र शायद अब तक का सबसे कठिन प्रश्नपत्र रहा है। सतही तैयारी या रटने वाले आकड़ों से दूर एक स्तरीय तैयारी और व्यापक रूप से मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र ही कुछ हद तक सहज नजर आए। 

उत्तर प्रदेश प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संदेश देने की कोशिश की है कि पीसीएस की तैयारी गंभीरता से करने वाले ही प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो सकेंगे। इस बार मेरिट बहुत ही कम रहने की उम्मीद है।

जीएस की तुलना में आसान रहा सीसैट

अभ्यर्थियों ने बताया कि दोपहर 2:30 से 4:30 बजे की दूसरी पाली में सीसैट के प्रश्नपत्र की क्वालीफाइंग परीक्षा में पहली पाली के सामान्य अध्ययन की परीक्षा के मुकाबले प्रश्नपत्र सामान्य व संतुलित रहा। सामान्य हिंदी व अंग्रेजी के 45 प्रश्न थे। गणित और रीजनिंग के प्रश्न भी मध्यम स्तर के रहे। संप्रेषण कौशल और निर्णयन के प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रहा।

सामान्य अध्ययन के पेपर से नदारद रहा यूपी

अभ्यर्थियों का कहना है कि सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में उत्तर प्रदेश से संबंधित कोई प्रश्न नहीं पूछा गया, जबकि अन्य राज्यों की परीक्षा में संबंधित राज्य से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से शामिल किया जाता है। पिछली बार यूपी से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे। यूपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा में विषयों को हटाकर सामान्य अध्ययन के यूपी विशेष दो प्रश्न पत्र इसी आधार पर शामिल किए थे कि इससे यूपी के अभ्यर्थियों को लाभ होगा, लेकिन प्रारंभिक परीक्षा में आयोग ने इस बात का ध्यान नहीं रखा।

अभ्यर्थियों से पूछा, कैसे बनाएंगे साइकिल का पंक्चर

दूसरी पाली में हुए सीसैट के प्रश्नपत्र में एक सवाल साइकिल का पंक्चर बनाने से संबंधित रहा। इसमें अभ्यर्थियों को पंक्चर बनाने की प्रक्रिया को क्रम से व्यवस्थित करना था। सोशल मीडिया पर यह प्रश्न चर्चा का विषय रहा। एक अभ्यर्थी ने इस प्रश्न का हवाला देते हुए टिप्पणी की कि यूपीपीएससी अब स्किल ट्रेनिंग पर भी जोर दे रहा है, जिसका उदाहरण है यह पंक्चर बनाने से जुड़ा क्रोनोलॉजी का प्रश्न। वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी ने सामान्य अध्ययन के कठिन प्रश्नों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आखिर आयोग ने अभ्यर्थियों के आंदोलन का बदला ले ही लिया।

सामान्य अध्ययन के कुछ सवाल

सवाल: कंप्यूटर मेमोरी का वह कौन सा भाग है जो विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भी अपरिवर्तनशील रहता है।

विकल्प: ROM, REM, RAM, उपर्युक्त में से कोई नहीं

सवाल: निम्नलिखित समूहों में से किसमें केवल आगत उपकरण (इनपुट डिवाइस) है।

विकल्प: माउस-कीबोर्ड-प्रोजेक्टर, माउस-कीबोर्ड-प्रिंटर, माउस-कीबोर्ड-स्कैनर, माउस-कीबोर्ड-मॉनीटर

सवाल: बलवंत राय मेहता समिति द्वारा अनुशंसित त्रिस्तरीय पंचायती राज में निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्तर नहीं है।

विकल्प: ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, न्याय पंचायत, जिला पंचायत

सवाल: वह एकमात्र शिरा जो ऑक्सीजन युक्त रक्त वहन करती है, कहलाती है:

विकल्प: सिस्टिक शिरा, पल्मोनरी शिरा, हिपेटिक पोर्टल शिरा, कार्डियक शिरा

सवाल: मधुमेह जो कि एक बहुत ही सामान्य विकास है, संबंधित होता है:

विकल्प: पित्ताशय से, वृक्क से, अग्नाशय से, यकृत से

सवाल: दूध इनमें से किसका उदाहरण है:

विकल्प: सॉल, फोम, इमल्शन, एरोसोल

सवाल: वह जोड़ जहां गर्दन सिर से मिलती है:

विकल्प: सैडल जोड़, पिवटल जोड़, बॉल एवं सॉकेट जोड़, हिंज जोड़

सवाल: इनमें से रोग पैदा करने वाला सूक्ष्म जीव है:

विकल्प: रोगाणु, अर्किया, प्रोटोजोआ, बैक्टीरिया

सवाल: निम्नलिखित में से किसने कान्स फिल्म फेस्टिवल, 2024 में अनसर्टेन रिकॉर्ड वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
विकल्प: अनसूया सेनगुप्ता, कियारा आडवाणी, शोभिता धूलिपाला, उर्वशी रौतेला

प्रयागराज में 49 फीसदी रही उपस्थिति

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए प्रयागराज में 51 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में परीक्षा के लिए 21,504 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से पहली पाली में 10,668 अभ्यर्थी (49.61 फीसदी) व दूसरी पाली में 10,553 परीक्षार्थी (49.07 फीसदी) उपस्थित रहे। वहीं, सर्वाधिक 52.23 फीसदी उपस्थिति बुलंदशहर और सबसे कम 27.5 फीसदी उपस्थिति मेरठ में रही। मेरठ में परीक्षा के लिए 20,693 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी कम रही उपस्थिति

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 में 60 फीसदी अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी जबकि इस बार केवल 42 फीसदी उपस्थिति रही जो पिछली बार की तुलना में 18 फीसदी कम है। केंद्र आवंटन की प्रक्रिया में बदलाव इसकी प्रमुख वजह बताई जा रही है। इस बार छात्रों का केंद्र उनके गृह जनपद वाले मंडल के बाहर किसी अन्य मंडल के जिले में आवंटित किया गया और छात्राओं का केंद्र उनके गृह जनपद से इतर संबंधित मंडल के किसी दूसरे जनपद में दिया गया। पिछली बार छात्र-छात्राओं को गृह जनपद में केंद्र आवंटित किए गए थे।

परीक्षा के सफल आयोजन पर अफसरों ने ली राहत की सांस

आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक की घटना के बाद आयोग की यह सबसे बड़ी परीक्षा थी और इसमें प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व नकल पर निगरानी के लिए कड़े इंतजाम किए गए। परीक्षा के सफल आयोजन पर अफसरों ने राहत की सांस ली। हर परीक्षा केंद्र में एक-एक अभ्यर्थी की आइरिश स्कैनिंग से पहचान की गई। उनकी गहन तलाशी ली गई। उनके प्रवेश पत्र पर होलोग्राम लगाए गए, ताकि यह पुष्ट हो सके कि अभ्यर्थी का बायोमीट्रिक हुआ है।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments