पहली बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की गई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 में शामिल अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र ने उलझाकर रख दिया। करंट अफेयर्स के सवालों में तथ्यों की भरमार रही।
पहली बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की गई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 में शामिल अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र ने उलझाकर रख दिया। करंट अफेयर्स के सवालों में तथ्यों की भरमार रही। जवाब देने में अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए।
पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को प्रदेश भर के 1331 केंद्रों में हुई प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकृत 5,76,154 अभ्यर्थियों में से 42 फीसदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुबह 9:30 से 11:30 बजे के सत्र में हुई सामान्य अध्ययन की परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे गए, जिसमें करंट अफेयर्स के करीब 21 प्रश्न रहे।
इन सवालों में तथ्यों का आलम यह रहा कि कल्याणकारी योजनाओं का प्रीमियम तक पूछ लिया गया। वहीं, दूसरी तरफ बजट, लोकसभा चुनाव, ओलंपिक, महाकुंभ आदि महत्वपूर्ण घटनाओं की कोई चर्चा तक नहीं हुई, जबकि अभ्यर्थियों ने इन्हें केंद्र में रखकर तैयारी की थी।
Courtsy amarujala.com