सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी प्रयागराज, अधिकारी पी.पी. त्रेहन की अध्यक्षता में फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में फतेहपुर स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एम.एस. मिश्रा भी उपस्थित थे ।
इस सेमिनार में सभी कर्मचारियों को अपने ड्यूटी के प्रति जागरूक किया गया। ग्रीष्मकाल को देखते हुए आग लगने पर तथा ट्रैक में बकलिंग (सर्पाकार) दिखाई देने पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विशेष रूप से शिक्षित किया गया। इस सेमिनार में कर्मचारियों को शंटिंग के दौरान बरतने वाली सावधानियों, आल राइट सिग्नल का आदान-प्रदान, सिग्नल न मिलने पर की जानेवाली कार्यवाही, गाड़ी में हैंगिंग पार्ट, हॉट एक्सल, धुँआ, कोयले में आग मिलने पर की जाने वाली कार्यवाही, समपार फाटक पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया।
इस सेमिनार में संरक्षा सलाहकार/इंजीनियरिंग, अबसार अहमद; संरक्षा सलाहकार/यातायात, मनोज कुमार; संरक्षा सलाहकार/आरएसओ, चंद्रिका प्रसाद; संरक्षा सलाहकार/कैरेज वैगन, ए सी गुप्ता; रेलवे सुरक्षा बल के अशोक कुमार यादव, यातायात निरीक्षक, संदीप कुमार उपस्थित थे। इस सेमिनार में लगभग 60 से अधिक कर्मचारियों ने भागीदारी की ।
Anveshi India Bureau