राव ने कहा ‘पेद्दायाना (बीआरएस चीफ और पूर्व सीएम केसीआर के लिए इस्तेमाल किया गया नाम) चाहते थे कि भाजपा के संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष को कथित बीआरएस विधायकों की खरीद के मामले में गिरफ्तार किया जाए।
तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव कथित तौर पर बीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले को भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहते थे, ताकि अपनी बेटी के. कविता को दिल्ली शराब घोटाले में राहत दिलाने के लिए भाजपा के साथ समझौता कर सकें। फोट टैपिंग मामले में गिरफ्तार एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने यह स्वीकार किया है। अपने इकबालिया बयान में पूर्व डिप्टी कमिश्नर राधाकृष्ण राव ने यह बात कही है। फोन टैपिंग मामले में राधाकृष्ण राव मुख्य आरोपियों में से एक हैं।
पुलिस अधिकारी ने स्वीकारी ‘साजिश’ की बात
राव ने कहा ‘पेद्दायाना (बीआरएस चीफ और पूर्व सीएम केसीआर के लिए इस्तेमाल किया गया नाम) चाहते थे कि भाजपा के संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष को कथित बीआरएस विधायकों की खरीद के मामले में गिरफ्तार किया जाए। इसके लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किय गया। केसीआर चाहते थे कि बीएल संतोष को गिरफ्तार करके भाजपा के साथ समझौता किया जा सकता था, जिसके तहत राव के. कविता को ईडी जांच से छुटकारा दिलाना चाहते थे, लेकिन कुछ पुलिस अधिकारियों की अक्षमता की वजह से एक अहम व्यक्ति पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका, बाद में यह मामला हाईकोर्ट गया और हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। इसके बाद एसआईटी का यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।’
Courtsyamarujala.com