Friday, September 13, 2024
spot_img
HomePrayagrajPolice Bharti : दूसरे दिन 10 हजार ने छोड़ दी पुलिस भर्ती...

Police Bharti : दूसरे दिन 10 हजार ने छोड़ दी पुलिस भर्ती परीक्षा, 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हुए शामिल

दूसरे दिन भी कड़े इंतजाम किए गए थे। आला अफसर खुद अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण में लगे रहे और सुनिश्चित किया कि परीक्षा की शुचिता बनी रहे। जनपद में कुल 63 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई।

सिपाही भर्ती 2024 के लिए दूसरे दिन हुई परीक्षा में 10 हजार अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। कुल 45 हजार में से 35 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहले दिन की तरह ही परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्वक रही और कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।

दूसरे दिन भी कड़े इंतजाम किए गए थे। आला अफसर खुद अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण में लगे रहे और सुनिश्चित किया कि परीक्षा की शुचिता बनी रहे। जनपद में कुल 63 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई। दोनों पालियों कुल 45,744 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया था और शनिवार को दोनों पालियों में उपस्थिति करीब 78 फीसदी रही।
इस तरह से 35600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि लगभग 10 हजार ने परीक्षा छोड़ दी। सिपाही भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दूसरे दिन भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। करीब 22 फीसदी गैरहाजिर रहे।

 

2.28 लाख अभ्यर्थियों को जारी हुआ है एडमिट कार्ड

सिपाही भर्ती की दो तिथियों में परीक्षा आयोजित कराई जा चुकी है और अब तीन अन्य तिथियों की परीक्षा शेष है। प्रयागराज में अलग-अलग पांच दिनों में कुल 2.28 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है। प्रत्येक तिथि में दो पालियों में परीक्षा कराई जा रही है और प्रत्येक पाली में 22,872 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था अलग-अलग केंद्राें पर की गई है।

शाम को कई मुख्य मार्गों पर लगा जाम

सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सुबह की पाली में तो यातायात सामान्य रहा और आवागमन सुचारू रूप से होता रहा। हालांकि शाम के वक्त दूसरी पाली की परीक्षा छूटने के बाद कई प्रमुख मार्गों पर अचानक यातायात का दबाव बढ़ने से यातायात प्रभावित हुआ। कई परीक्षा केंद्रों के बाहर पेपर छूटने से पहले ही बड़ी संख्या में ईरिक्शा भी खड़े कर दिए गए और इससे भी आवागमन पर असर पड़ा।

बांगड़ चौराहा, अलोपीबाग, चुंगी, बैरहना, सोहबतियाबाग, जीटी जवाहर पर वाहन ठसाठस रहे। बैरहना से सीएमपी और सीएमपी से मधवापुर तक जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों की लंबी कतार लगी रही। उधर रामबाग से मेडिकल चौराहे तक फ्लाईओवर पर भी वाहन रेंगते ही रहे।

वीआईपी कार्यक्रम के चलते हाईवे पर भी आवागमन बाधित

उधर शाम के वक्त एएमए हॉल में राहुल गांधी के कार्यक्रम के चलते प्रयागराज-लखनऊ पर भी यातायात प्रभावित हुआ। बड़ी संख्या में मेहमानों व पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के पहुंचने से कार्यक्रम स्थल के बाहर की सड़क वाहनों से घिर गई। इसके बाद ट्रैफिक चौराहे से म्योहाल की ओर जाने वाले वाहनों को राजापुर की ओर डायवर्ट किया गया।

इस दौरान म्योहाल से ट्रैफिक चौराहे तक जाने वाले रास्ते पर कई चालक अपने वाहन उल्टी दिशा से दौड़ाने लगे जिससे कुछ ही देर बाद प्रयागराज-लखनऊ हाईवे की यह लेन भी वाहनों की कतार से पट गई। उधर राजापुर बाजार में म्योर रोड पर जबदस्त भीड़ पहले से रही। अचानक से कारों व तिपहिया के भी इसी रास्ते पर आ जाने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

 

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments