प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इलाहाबाद एवं फूलपुर लोकसभा की चुनावी महारैली का आयोजन परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया इस अवसर पर विशाल महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज की धरती को हमार प्रणाम उन्होंने कहा कि आज मंगलवार है और पास में बड़े हनुमान जी का पावन धाम भी है उन्होंने कहा प्रयागराज टापू भूमि है यह कुंभ की भव्यता की धरती है यहां कटरा की कचौड़ी भी है और यहां समोसे का स्वाद भी है यहां इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भी है और गुरु भारद्वाज का आश्रम भी है यहां लेटे हुए हनुमान जी और माता अलोपी भी है इसलिए तीर्थराज प्रयागराज का आशीर्वाद मैं लेने आया हूं क्योंकि तीर्थराज प्रयागराज का आशीर्वाद का मतलब पूरे ब्रह्मांड का आशीर्वाद उन्होंने कहा कि प्रयागराज आज मुझे अनंत आशीर्वाद दे रहा है जो यहां आज उत्साह के रूप में दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव यह तय करेगा कि भारत की भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी उन्होंने कहा आज भारत की पहचान अब एक्सप्रेस वे से होती है इंफ्रास्ट्रक्चर से होती है और कहा कि आज बड़े-बड़े देश भी मुझसे कहते हैं कि भारत की डिजिटल टेक्नोलॉजी हमें भी चाहिए उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है उन्होंने कहा कि भारत की-20 देश का आयोजन करवाता है तो पूरी दुनिया हैरान हो जाती है उन्होंने कहा प्रयागराज वासियो का मिजाज है कि वे ना तो दब के रहते हैं ना तो किसी से डर के रहते हैं और जो जिंदा दिली प्रयागराज में दिखाई देती है वे कम ही कहीं दिखती है उन्होंने भारत को अब आगे बढ़ता देख हर देश प्रेमी खुश है लेकिन सपा कांग्रेस और इंडी एलाइंस वालों को भारत का गौरव गान हजम नहीं होता है और कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं और कहा कि ये इंडी गठबंधन वाले चुनाव कश्मीर में धारा 370 फिर से लाने के लिए लड़ रहे हैं इनका एजेंडा है सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट को रद्द करेंगे, भ्रष्टाचार के बने बड़े कानून को रद्द करेंगे फिर उन्होंने कहा क्या ऐसे लोगों को आप वोट देंगे क्या ? क्या प्रयागराज की धरती जो मार्गदर्शन देती है इन लोगों को वोट देगी क्या? उन्होंने कहा इंडी गठबंधन सपा एवं कांग्रेस से हमारा छत्तीस का रिश्ता है ! उन्होंने कहा कि भारत का कोना-कोना इस बात की गवाही देता है कि इंडी गठबंधन वालों से विकास नहीं हो सकता और कहा कि सपा कांग्रेस के समय कुंभ के दौरान भीड़ से भगदड़ मच जाती थी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी और हर तरफ आप अव्यवस्था होती थी जानते हो क्यों? क्योंकि उन्हें कुंभ से ज्यादा अपने वोट बैंक की चिंता होती थी और कहा कि पहले सपा और कांग्रेस में तुष्टिकरण का कंपटीशन होता था प्रधानमंत्री जी ने कहा कि राम मंदिर का बहिष्कार करने वाले लोग सनातन को डेंगू मलेरिया कहने वाले लोग अगले साल होने वाले कुंभ को क्या अच्छा करने देंगे क्या ? उन्होंने आगे कहा मोदी का मंत्र है विकास भी विरासत भी और अयोध्या में राम मंदिर बना है और आप प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर का भी विकास किया जाएगा श्रृंगवेरपुर राम वन गमन का मुख्य तीर्थ बनेगा और कहा कि क्या सपा कांग्रेस वाले कभी भी यह काम करेंगे क्या? उन्होंने कहा सपा और कांग्रेस को अपने परिवार के आगे कुछ भी दिखता नहीं है कांग्रेस तो आजादी का सारा श्रेय भी एक ही परिवार को देना चाहती है उन्होंने कहा कि गुजरात में बना सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्टेचू दुनिया का सबसे बड़ा स्टेचू है जिसे मोदी ने बनवाया जबकि वह कांग्रेस के नेता थे लेकिन कांग्रेस के एक परिवार को सरदार जी के स्टैचू के तरफ जाने से भी डर लगता है क्योंकि उन्हें लगता है अगर सरदार जी की स्टैचू की छाया उन पर पड़ जाएगी तो आफत आ जाएगी उन्होंने कहा सपा कांग्रेस का चरित्र विकास विरोधी है! सपा कांग्रेस के समय प्रयाग वासियों को बिजली भरपूर नहीं मिलती थी लेकिन आज भाजपा की सरकार में बिना किसी भेदभाव के हर जिले को भरपूर बिजली मिल रही है उन्होंने कहा 2014 से पहले हमारे किसान भाई रात भर जागकर खेत में सिंचाई करते थे लेकिन आज किसान को भी आसानी से बिजली मिल रही है ! आज प्रयागराज हमारा विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है प्रयागराज रायबरेली लखनऊ फोरलेन रोड, गंगा एक्सप्रेसवे हंडिया से प्रयागराज तक वॉटरवे अमृत स्टेशन वंदे भारत ट्रेनें और रेलवे क्रॉसिंग पर बने रेलवे ओवरब्रिज, एवं अंडरपास, बमरौली एयरपोर्ट का कायाकल्प हुआ उन्होंने कहा पहले जो कल्पना भी नहीं होती थी आज वह सरकार हो रहा है पहले सपा की सरकारों में बहन बेटियों को बाहर निकलना मुश्किल होता था उद्योग धंधे चौपट पड़े थे किसी भी व्यापारी को वसूली और फिरौती का फरमान आ जाता था और इस प्रयागराज में खुलेआम बम और गोलियां चलाई जाती थी गुंडे माफिया बेखौफ अपने शेखी बखारते थे और अच्छे और सच्चे लोग दहशत में जीते थे उन्होंने कहा क्या यहां के दुकानदार यहां के कारोबारी भूल सकते हैं क्या? लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है माफिया के खिलाफ यहां सफाई अभियान चल रहा है सपा सरकार में यहां माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करता था लेकिन अब माफियाओं के घरों को तोड़कर भाजपा सरकार गरीबों के लिए घर बनवा रही है उन्होंने कहा प्रयागराज शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र है यहां का युवा कभी भूल नहीं सकता कि सपा सरकार कैसे आपके सपनों का सौदा करती रही मेहनत आपकी योग्यता आपकी लेकिन नौकरी किसी और को मिलता रहा सपा सरकार में नौकरी भी जाति देख कर दिया जाता था नौकरी घूस देने वालो को मिलती थी ! यूपीएससी को इन लोगों ने परिवार सर्विस कमीशन बना दिया था प्रधानमंत्री जी ने कहा इंडी गठबंधन वालों की नाव डूब रही है इनका अब एक ही साधन है झूठ बोलना झूठ पर झूठ बोलना हर बार झूठ बोलना यह लोग संविधान को लेकर झूठ पर झूठ बोल रहे हैं उन्होंने कहा संविधान को किसने बदला यह प्रयागराज वासियों से बेहतर कौन बता पाएगा आप बताइए आपातकाल लगाकर संविधान को बदलने की साजिश कांग्रेस ने की थी कि नहीं की थी ? इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कांग्रेस की तानाशाही पर लगाम लगाया था कि नहीं लगाया था ? उन्होंने कहा रायबरेली में लोकतंत्र को लूटने की कोशिश की गई थी और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव रद्द करके इंदिरा गांधी को चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी ! उन्होंने कहा इतने साल के बाद भी आज भी कांग्रेस का चरित्र नहीं बदला है! और आगे प्रधानमंत्री जी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे लेकिन सपा और कांग्रेस वालों ने दलितों पिछड़ों का आरक्षण अपने वोट बैंक को साधने के लिए वोट जिहाद को देने की तैयारी कर रहे हैं ! उन्होंने कहा कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने ओबीसी कोटा मुसलमान को दे दिया है और यही काम यह देश भर में करना चाहते हैं लेकिन मोदी प्रयागराज की धरती पर गारंटी देवे आवा है उन्होंने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर दलित और पिछड़ों का आरक्षण इन लोगों को छीनने नहीं दूंगा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि अंत में प्रधानमंत्री जी ने इलाहाबाद एवं फूलपुर लोकसभा के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी एवं प्रवीण पटेल को भारी बहुमत से जीताने के लेकर इलाहाबादी ठेठ भाषा में बोला कि अमें जोर से बोलो दोनों सीट पर कमल जीती ना और 4 जून को इनको जीताए के भेजो ना
इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी गदा देकर और इलाहाबाद लोकसभा के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी एवं फूलपुर लोकसभा के प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने संगम के स्मृति चिन्ह देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत किया।
P
इस अवसर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले प्रयागराज माफिया और बाहुबली की पहचान थी लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रयागराज महानगरी दिव्य भव्य महाकुंभ और विकास की पहचान बनी उन्होंने कहा इस महा रैली में माता बहनों युवाओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है इसके बल पर अबकी बार 400 पर का नारा बिल्कुल सार्थक सिद्ध कर रहा है और तीसरी बार हम मोदी सरकार बनाने जा रहे हैं
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सांसद राधा मोहन अग्रवाल राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, सांसद रीता बहुगुणा जोशी सांसद के केशरी देवी पटेल , महापौर गणेश केसरवानी,विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक वाचस्पति विधायक पियूष रंजन निषाद विधायक, राजमणि कोल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान, गंगा पार जिला अध्यक्ष कविता पटेल यमुना पार जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति, प्रयागराज महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी बालेंदु त्रिपाठी, मनोज जायसवाल शिवदत्त पटेल आदि ने प्रयागराज के दोनों लोकसभा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं महिला मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शंखनाद करके स्वागत किया
इस अवसर तीर्थराज पांडे जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, दिलीप चतुर्वेदी, विवेक मिश्रा, राम जी केसरवानी, हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau